बीजेपी का कुटुम्ब बढ़ा, डीएसडब्लूएस ने 31 सुपर सीनियर सिटीजन को सम्मानित किया

Pahado Ki Goonj

इस धुन को सुनकर  कमेंट कीजिएगा सादर

प्रदेश अध्यक्ष  महेन्द्र  भट्ट के  नेतृत्व में बीजेपी में सामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता-मनवीर सिंह  चौहान

डीएसडब्लूएस ने 31 सुपर सीनियर सिटीजन को सम्मानित किया

देहरादून। देहरादून की 43 वर्ष पुरानी सामाजिक कार्यों के लिये जानी पहचानी संस्था दून सिख वेलफेयर सोसाइटी ने 90 वर्ष या अधिक आयु के 31 वरिष्ठ नागरिकों को गुरु नानक निवास सुभाष रोड में सम्म्मनित कर उनकी अहमियत के साथ समाज एवँ देश को एक नया सन्देश दिया है। आजकल जहाँ बच्चे माता पिता को वृद्धाआश्रम में छोड़ रहे है वही उनसे कुछ दुर्व्यवहार करते है उन सभी के लिये एक प्रेरणा बनेगा। संस्था द्वारा सर्वप्रथम सुपर सीनियर सिटीजन का माला पहनाकर सम्मान किया गया एवँ चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया गया। ततपश्चात मुख्य अतिथि सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, विशिष्ट अतिथि सरदार गुरबख्श सिंह राजन एवँ संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह जी ने एक एक कर सभी वरिष्ठ नागरिकों को शाल पहना कर सम्मान किया तथा भेंट स्वरूप दीवार घड़ी, कम्बल एवँ रुपये 2100.00 के साथ सम्मान पत्र प्रदान किये।
सबसे वरिष्ठ नागरिक डॉ उत्तम चन्द चांदना जो 20 अप्रैल 2023 को 99 वर्ष के हो रहे है तथा जनरल फिजिशियन है जो 1945 प्रैक्टिस कर रहे है और आज भी, को सुपर सीनियर सिटीजन किंग घोषित कर ताज पहनाया गया। इसी प्रकार 98 वर्षीय श्रीमती सोमवती देवी को सुपर सिटीजन क्वीन घोषित कर ताज पहनाया गया।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0kH6VWomkKvus5eStUUoS7ENj7sMEHNBBYmBbhDi5wFE1mqBHem5Rw26E34aksDijl&id=100064540819089&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6
मुख्य अतिथि नरेन्द्रजीत सिंह जी पूर्व चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड ने संस्था के इस नई पहल की प्रंशसा करते हुए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि ये नई पहल युवाओं को अति वरिष्ठ नागरिकों से प्रेरणा देगी कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए परिवार, समाज एवँ देश के उत्थान में योगदान दे सकती है। विशिष्ट अतिथि श्री राजन ने नई सोच को प्रेरणादायक बताते हुए बधाई एवँ शुभकामनाएं दी। संस्थापक अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह जी सम्बोधन करते हुए बताया कि सुपर सीनियर सिटीजन ढूढ़ने के काफी प्रयास शहर में लाउडस्पीकर द्वारा घोषणा, समाचार पत्रों एवँ सभी सदस्यों ने अपने सोशल मीडिया द्वारा मिले।
सम्म्मनित होने वाले नागरिकों में विभिन्न सरकारी, सार्वजनिक उपक्रमों, सेना, पुलिस, अध्य्यापक से सेवानिवृत्त, सफल व्यापारी, छोटे वर्ग से एक बढ़ई और 7 घरेलू स्त्रियां थी। सुपर सिटीजन किंग डॉ उत्तम चन्द जी के साथ सेवा करनैल ईश्वर थापा जो 1986 में सेवानिवृत्त हुए तथा उन्होंने 1962 में चाईना युद्ध, 1965 एवँ 1971 मे पाकिस्तान युद्ध मे भाग लिया। पूर्व प्रिंसिपल डी ए वी पी जी कॉलेज एवँ पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय डॉ आई पी सक्सेना, ओ एन जी सी के डिप्टी डायरेक्टर श्री सुरेश चन्द गोयल,मुख्य इंजीनियर सरदार भूपेन्द्र सिंह साहनी, मुख्य केमिस्ट कृष्ण कुमार अरोरा, वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुरेश चन्द गोयल के साथ एथेलेटिक खिलाड़ी श्री दर्शन सिंह जिहोंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 5 गोल्ड,2 सिल्वर एवँ 2 ब्रॉन्ज पदक जीते, भाव सिंह चैहान जिन्होने राष्ट्रीय वेटेरिनरी 2023 प्रतियोगिता में 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता मुख्य रहे।
संस्था के अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह मदान जी ने इस आयोजन को सफल बनाने मे और नई सोच के लिये संस्थापक अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सरदार जी एस जसस्ल ने किया। अन्त में सरदार श्री अमरजीत सिंह भाटिया ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के साथ सुपर सीनियर सिटीजन के परिवार सदस्यों का जो उन्हें यहां तक लेकर आये, समाचार मीडिया, ई मीडिया के प्रतिनिधियों का जीवन सदस्यों का धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से सफल कार्यक्रम हो सका। राष्ट्र गान के साथ सभी को भोजन प्रसाद लेकर जाने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, उपाध्यक्ष श्री वी के वोहरा, सँयुक्त सचिव इंद्रजीत सिंह, जे सी शर्मा अर्जुन दास भारद्वाज एवँ अन्य सदस्य उपस्थित थे।
सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ नागरिक डॉ. उत्तमचंद चांदना जो कि अप्रैल 99 वर्ष के होने जा रहे हैं को सुपर सिटीजन किंग घोषित कर ताज पहनाया गया।
इसी प्रकार 98 वर्षीय श्रीमती सोमवती देवी को सुपर सिटीजन क्वीन घोषित कर ताज पहनाया गया।
आगे पढ़ें
राम मनोहर लोहिया मार्केट के व्यापारियों का निगम गेट पर प्रदर्शन
रुद्रपुर। नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित होने की सूचना पर राम मनोहर लोहिया मार्केट के व्यापारी एकत्रित होकर नगर निगम पहुंचे। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में वह निगम गेट धरने पर बैठ गए। यहां पर व्यापारियों ने प्रशासन पर गुमराह कर उजाडने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इस दौरान व्यापारियों को न्याय दो न्याय दो के भी नारे गूंजे। एमएनए व मेयर के बैठ वार्ता करने के आश्वासन पर व्यापारी गेट से उठ गए और निगम परिसर में पहुंचे। रविवार को निगम बोर्ड की शुरु होने से पहले उजाड़ें गये व्यापारी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में निगम में पहुंचे। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ गेट पर प्रदर्शन करते हुए वहीं पर धरने पर बैठ गए। व्यापारियों का आरोप था कि प्रशासन ने व्यापारियों को गुमराह में रख कर दुकानें तोड़ दी। इसी बीच मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा पहुंचे। गेट पर व्यापारियों के बैठने पर वह व्यापारियों के बीच पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को अंदर बैठ कर वार्ता करने की बात कही। व्यापारी उनसे बसाने की बात कह रहे। थोड़ी देर में मेयर रामपाल सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने भी व्यापारियों को बोर्ड की बैठक में वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारी गेट से उठ कर अंदर चले गए। व्यापार मंडल अध्यक्ष का कहना था कि निगम व प्रशासन व्यापारियों की दुकानों की व्यवस्था करें। इससे कम कोई प्रस्ताव मंजूर नहीं। व्यापारी को उनका हक दिलाकर ही रहेंगे। उनका कहना था कि व्यापारियों को  न्याय मिलना चाहिए। इसके लिए उन्हें किसी भी हद तक जाना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे। व्यापारियों ने मेयर से व्यापारियों के हक में बोर्ड की बैठक प्रस्ताव पारित करने की मांग उठाई। राजेश बंसल,महामंत्री हरीश अरोड़ा, राजेश बंसल, आशू ग्रोवर,सुरेंद्र तनेजा, शैलेन्द्र ग्रोवर, इंद्रजीत सिंह,इंदर मदान, श्याम धींगरा, अनिल जोशी, अनिल कक्कड़, हर्ष रावल, नरेन्द्र चावला, अमरजीत सिंह, बलजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, हरविंदर सिंह,हबीब अहमद, इदरीस,राजू, हरीश जुनेजा आदि मौजूद थे।आगे पढ़ेंपुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश
ंरुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस ने हाईवे किनारे खड़े होने वाले वाहनों और अन्य सामान पर हाथ साफ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी का कैंटर समेत अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक सितारगंज, किच्छा, पुलभट्टा  आदि  क्षेत्रो में  हाईवे के आस पास  खडे होने वाहन व वाहनों के टायर,स्टेपनी, बैट्री और मोबाईल आदि सामान चोरी करने  वाला गैग काफी समय से सक्रिय  था। पुलिस गैंग की तलाश में जुटी हुई। नसीम पुत्र मोहम्मद अहमद रजा मस्जिद वार्ड  19 सिरौलीकला ने पुलिस को  कैंटर से  सामान चोरी होने की सूचना दी।
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि रात्रि ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल  दीपक विष्ट,चारू चन्द  पन्त मौके पर पहुंचे और वाहन स्वामी की मदद से  वसीम पुत्र शकील निवासी गंगवार  थाना हसनपुर जिला अमरोहा यूपी, राशिद पुत्र मुशाहिद,अजमत पुत्र अबरार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि तीनों के पास से उक्त वाहन से चुराया सामान किया। उन्होंने बताया कि तीनों से विदेशी करेंसी के साथ मोबाइल भी बरामद किया।  पुलिस तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही।थानाध्यक्ष के मुताबिक पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरोह का सरगना अजमत के खिलाफ यूपी के कई थानों में मामले दर्ज हैं। सरगना पर अमरोहा में ही छह मुकदमें है। जिसमें साथियो की मदद से नेपाल तक माल लाने ले जाने के बहाने चोरी और स्मैक का कारोबार करने आदि शामिल हैं।आगे पढ़ें
शहीद अब्दुल रऊफ की पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप मनाया
हल्द्वानी। सपा नेता शहीद अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की 25वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके चाहने वाले सैकड़ों लोग सपा उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के कार्यालय ला0 नं0 17 आजाद नगर हल्द्वानी पर एकत्रित हुए। जहां पर शहीद अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की 25वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस एवं एकता दिवस के रूप में मनाई गई। सर्वप्रथम शहीद अब्दुल रऊफ सिद्दीकी के बड़े भाई सपा उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने उनके चित्र पर अपने तमाम साथियों के साथ माल्यार्पण की, एवं सभी अन्य साथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
तदउपरान्त एक शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा को संबोधित करते हुये सपा उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि आज से 25 वर्ष पूर्व आज ही के दिन कुछ असामाजिक तत्वो कें क्रूर हाथो ने भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की लखनऊ जाते हुये ग्राम जाधवपुर थाना भोजीपुरा के अन्तर्गत उनकी कार पर अन्धादृ धुन गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी थी। जिसमें उनके साथी ठाकुर चन्द्र मोहन सिंह एवं दो पुलिस गनर गोलियां लगने से बुरी तरह घायल हो गये थे। तब उनके साथ त्रिलोक बनौली ने बड़े साहस का परिचय देते हुये सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी हम सब लोगों को छोडकर इस जहां से अलविदा कह गये।
अब्दुल रऊफ सिद्दीकी ने हमेशा आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया और यही वजह है कि उनकी अंतिम यात्रा में समाज का कोई भी वर्ग या धर्म की महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की आंखों में आंसू ही नहीं बिलख कर रो रहे थे। अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब लोग जो आज देश कि राजनीति मे आपसी घृणा का महौल पैदा कर दिया गया है, इसे समाप्त करने का प्रयास करें और जो आज से 25 वर्ष पूर्व हमारा क्षेत्र था, जो एक आपसी भाईचारे का गुलदस्ता था, जिसे हम कहते है, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में हैं भाई-भाई। उसकी शुरूआत भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की पुण्यतिथि से ही होनी चाहिए और जो उनके सपने थे या उनका कार्य था कि वह किसी को भी परेशान नही देख सकते थे, हमेशा लोगो की परेशानी दूर करने का प्रयास करते थे। उन्ही के पदचिन्हों पर चलकर हम लोगो को भी जनता की सेवा करनी चाहिए, यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि एवं शोक सभा में मुख्य रूप से त्रिलोक बनौली, जावेद सिद्दीकी, अरशद अय्यूब, रेहान कुरेशी, जाहिद बाबा, तारा ठाकुर, शरीफ अहमद, अलीम अंसारी, तसकीन अहमद, पप्पू भाई, मारूफ जावेद वकार अहमद, मनसूब अहमद सिद्दीकी, उमैर मतीन, इसलाम मिकरानी, जावेद मिकरानी, उस्मान अंसारी, रेहान मलिक, नजीर, फुरकान, जावेद अहमद आदि मौजूद रहे।आगे पढ़ें

विधायक सुमित का बयान हास्यापद , रावत
हल्द्वानी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने विधायक सुमित हृदयेश के इस बयान को हास्यापद बताया कि सदन में विपक्ष की आवाज राज्य सरकार दबा रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं पूरे प्रदेश की जनता ने देखा कि किस प्रकार विपक्ष के विधायक विधानसभा की सम्मानित महिला अध्यक्षा पर किस प्रकार प्रहार कर रहे थे और उनसे अभद्रता कर रहे थे वास्तव में स्थिति यह है कि पूरे देश व प्रदेश में जनता द्वारा नकार दिये जाने के बाद कांग्रेस के लोग अपना हौसला खो बैठे है और इस प्रकार के पागलपन की हरकते कर रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि एक वर्ष तक स्थानीय विधायक ने कुछ नहीं किया है उनका मकसद महज सुनोयोजित विकास में बाधा पहुंचाना है उन्होंने कहा एक तरफ विधायक विधानसभा क्षेत्र में कैथ लैब स्थापित करने, ड्रेनेज सिस्टम स्थापित करने के लिए 650 करोड़ रुपये देने के लिए सरकार का आभार व्यक्त कर रहे है और दूसरी ओर सरकार की आलोचना भी कर रहे है। प्रकाश रावत ने कहा कि सरकार ने 57 करोड़ रूपये काठगोदाम में बस अड्डे के लिए दिये है उन्होंने कहा कि जब जब उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार आयी है विकास कार्यों में लूट खसोट के सिवा कुछ नहीं हुआ। प्रदेश में धर्मान्तरण विरोधी कानून, समान नागरिक कानून जैसे सख्त कानून बनाये गये हैं प्रदेश में जो कांग्रेस के जमाने में गुड़ाराज चलता था उसे खत्म किया गया है। कांग्रेस के राज्य में महज झूठी घोषणाए होती थी व अनुपालन नही होते थे। प्रकाश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में गब्बर सिंह टैक्स कांग्रेस के जमाने में देना पड़ता था और उसी गब्बर सिंह टैक्स से कांग्रेस के लोगों ने अकूत धन सम्पदा बनाई है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से विधानसभा में अपने अमर्यादित आचरण पर माफी मागने के लिए कहा।

आगे पढ़ें
गेटों में अव्यवस्था, वाहनों की लग रही कतार


ंहल्द्वानी। गौला के खनन गेटों में इन दिनों अव्यवस्था बनी हुई है। आलम यह है कि वाहनों की आरसी में वजन ले जाने की क्षमता 162 कुंतल है जबकि साफ्टवेयर में 185 कुंतल के हिसाब से उपखनिज की निकासी हो रही है। क्योंकि इतना भार उठाने वाले गौला में केवल पांच प्रतिशत वाहन ही पंजीकृत हैं। इधर रविवार को इंदिरानगर गेट में अव्यवस्था के कारण वाहनों की कतार लगी रही।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गौला में ओवरलोडिंग के खिलाफ खनन कारोबारियों ने आंदोलन किया था। बाद में 108 कुंतल निकासी पर सहमति बनने के बाद खनन कारोबारी माने। इसके बाद काफी देरी से गौला में खनन प्रारंभ हो गया। 11 गेटों में करीब पांच हजार वाहन निकासी को पहुंच रहे हैं जबकि 2500 वाहन अभी शेष हैं। पिछले दिनों वन निगम के 162 कुंतल के बजाय 185 कुंतल भार का माल ले जाने की बाध्यता होने के बाद वाहन स्वामियों की मुसीबत हो गई है। इधर गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी ने कहा कि पिछले दिनों हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद 108 कुंतल उपखनिज ले जाने की अनुमति दी गई थी लेकिन विभाग ने कोर्ट की अवमानना कर भार की क्षमता बढ़ा दी। साथ ही निकासी बंद वाला अपलोड नहीं किया गया है। इससे सरकार को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि इस मामले में समिति से जुड़े कारोबारी पुनरू हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे।
वहीं उपखनिज निकासी 185 कुंतल किये जाने के बाद तमाम वाहन चालक कांटे के पास ही माल उतार रहे हैं। चूंकि वे पहले ही इससे अधिक माल उठा रहे हैं। इससे उपखनिज की भी बर्बादी हो रही है।

यूपी का नशे के सौदागर  दबोचा


रुद्रपुर। जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत किच्छा पुलिस ने चैकिंग के दौरान संदिग्ध बाईक सवार को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।  पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात एसएसआइ सुनील सुतेड़ी कांस्टेबल जगमोहन सिंह,भगवत परिहार के  साथ  शांति व्यवस्था, संदिग्धों की चैकिंग हल्द्वानी रोड काली मन्दिर तिराहे के पास चैकिंग कर रहे है। तभी हल्द्वानी रोड की ओर से एक बाईक आता दिखाई दिया। पुलिस को देख बाईक सवार व्यक्ति बाईक मोड़ भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसको  शक होने पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में वह  सन्तोषजनक जबाव नहीं दे रहा। सख्ती करने पर उसने अपना नाम हरविन्दर सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह निवासी देवरीफार्म थाना बहेड़ी जनपद बरेली बताया। पुलिस के मुताबिक तलाशी लेने पर पकड़े गये व्यक्ति की पीठ पर एक स्लेटी रंग का बैग था। जिसमें प्रतिबंधित दवाओं के साथ ही नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। बरामद इंजेक्शन विभिन्न मार्का के थे। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने को कार्रवाई लगातार कर रही है।

धोखें से युवती को भगाकर जबरन विवाह रचाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
हरिद्वार। धोखे से भगाकर युवती से जबरन मंदिर में शादी करने वाला युवक अब पीड़िता को अश्लील फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, कनखल क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात कनखल में अपनी रिश्तेदारी में आए वासु आदिवाल उर्फ सुमित निवासी वाल्मीकि बस्ती जगाधरी यमुनानगर हरियाणा से हुई थी।
इंस्टाग्राम पर बाचतीत के दौरान वासु ने खुद को हरियाणा में डीएसपी के यहां तैनात बताया और झांसा दिया कि हरियाणा में उसकी सरकारी नौकरी लगवा देगा।
आरोप है कि उसकी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट लेने के बाद बीते 18 जनवरी को वह अपने साथ हरियाणा ले गया। पहले उसे कमरे में बंद किया और अगले दिन मंदिर ले जाकर शादी करते हुए हस्ताक्षर कराए।
किसी तरह खोजबीन करने के बाद युवती के मामा ने उसे ढूंढ निकाला। आरोप है कि अब वासु व उसका परिवार पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है।
एसओ कनखल नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित वासु व उसकी मां आरती निवासी वाल्मीकि बस्ती, जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
आगे पढ़ें
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म,मामला दर्ज
रूड़की। लक्सर में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गर्भवती होने पर युवक ने अपनी मां व पिता के साथ मिलकर उसे दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया। शादी का झांसा देकर युवक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा तथा बाद में शादी से इन्कार कर दिया। पुलिस ने आरोपित युवक व उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक दिन युवक ने उसे अपने घर पर बुलाया तथा नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद युवक उसे शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसी बीच वह गर्भवती हो गई।
उसने युवक को इसकी जानकारी दी और उस पर शादी करने का दबाव बनाया। एक दिन युवक ने उसे अपने घर बुलाया जहां उसके माता-पिता ने जबरन उसे गर्भपात कराने के लिए उसे दवाई खिला दी। उसके साथ मारपीट करते हुए शादी से इन्कार कर दिया। घर पहुंच कर उसने मामले की जानकारी स्वजन को दी। स्वजन ने जब युवक व उसके मां-बाप से बात की तो उनके साथ गाली गलौज करते हुए शादी से इन्कार कर दिया।
युवती ने कोतवाली पहुंचकर युवक व उसके माता-पिता के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित युवक फरमान उसके पिता अबरार तथा मां हमीदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
आगे पढ़ें
ंजहरीला पदार्थ खाने से पिता पुत्र की मौत,पत्नी की मौत का नही झेल पाया दंश
रुड़क। भगवानपुर के सरठेडी गांव में एक ग्रामीण ने अपने नाबालिग पुत्र के साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगा लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। बताया गया है कि दो सप्ताह पहले ग्रामीण की पत्नी की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। इसी बात से वह परेशान था। आत्महत्या को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही। फिल्हाल दोनों मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरठेडी गांव निवासी जोगिंदर (40) दिव्यांग था तथा हलवाई का काम करता था। करीब 15 दिन पहले जोगेंद्र की पत्नी को हार्ट अटैक आ गया था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद से जोगेंद्र और उसका बेटा शिवम (15) काफी दुखी थे।
शनिवार देर शाम जोगेंद्र ने अपने बेटे शिवम को घर में रखे कीटनाशक का सेवन कराया। इसके बाद उसने खुद भी कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। इसी बीच परिवार के कुछ लोगों को जब इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए।
आनन-फानन में उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर शनिवार देर रात उपचार के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने दोनों का शव को कब्जे में ले लिया है।
भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि दो सप्ताह पहले जोगिंदर की पत्नी की मौत हो गई थी। इसी बात से वह काफी परेशान था। उन्होंने आशंका जताई है कि इसके चलते ही उसने अपने बेटे के साथ मिलकर जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। वहीं मृतक के परिवार के लोग भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
सीएम धामी को काले झंडे दिखाने वाले कांग्रेसी पुलिस हिरासत में
हरिद्वार।ं सीएम पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। यूथ कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्याकांडए भर्ती घोटाला और बेरोजगार संघ के युवाओं पर चलाई गई लाठीयो के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे थीए लेकिन प्रशासन द्वारा पहले ही फउन्हें रोक लिया गया। कार्यकर्ताओं के नहीं मानने पर पुलिस ने सभी पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया।
सीएम धामी  रविवार को हरिद्वार दौरे पर हैं,जहां वह सबसे पहले हरिद्वार के  ऋषि कुल आयुर्वेद महाविद्यालय में चल रही आयुर्वेदिक पशु चिकित्सा सेमिनार में पहुंचे। इसके बाद कनखल के पास गौतम फार्म हाउस में वैश्य परिवार मिलन समारोह में प्रतिभाग करेंगे।
वहीं इस दौरान पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कांग्रेसी नेता नितिन  तेशवर ने बताया कि उत्तराखंड में युवाओं की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जहां एक ओर भर्ती घोटाला हो रहे है वहीं इस बार के बजट में युवाओं की ओर ध्यान भी नहीं दिया गया है। ऐसे में उत्तराखंड का युवा जाए तो कहां।
इसी के विरोध में आज यूथ कांग्रेस में काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हकीकत बताना चाहा लेकिन हर बार की तरह प्रशासन को आगे लाकर सरकार अपने आप को बचाने का काम कर रही है।
आगे पढ़ें
टोंस नदी में समाई कार, चार की डूबनेे मौत,दो की फिल्हाल शिनाख्त नही
ंविकासनगर। पछवादून में हिमाचल प्रदेश के चैपाल जा रही एक कार मिनस पुल के पास टोंस नदी में गिर गई। कार में सवार चारों लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने रेस्क्यू करके मृतकों को बाहर निकाल लिया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हें।
उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून से लगे हिमाचल बॉर्डर पर दर्दनाक हादसा हो गया। जिसके कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मरने वालों में दो हिमाचल और दो विकासनगर के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह विकासनगर से मीनस की ओर जा रही एक कार क्वानू-मीनस मार्ग पर हिमाचल व उत्‍तराखंड बॉर्डर के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और सीधे टोंस नदी में समा गई।
बताया जा रहा है कार सवार चार लोग विकासनगर से हिमाचल के चैपाल जा रहे थे। हादसे की सूचना से एसडीएम चकराता युक्ता मिश्रा के निर्देशन में राजस्व पुलिस और एसटीएफ की टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल को रवाना हो गई।
कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से आसपास के ग्रामीण राहत एवं बचाव कार्य को मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कार सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो हिमाचल के बताए जा रहे हैं और दो अन्‍य की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि उन्‍हें भी हिमाचल के नेरवा-चैपाल निवासी बताया जा रहा है। घटना के बाद से अभी तक स्थानीय प्रशासन की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची है। फिल्हाल मृतकों के नाम संदीप पुत्र आत्‍मा राम निवासी नेरवा शिमला हिमाचल उम्र 35 वर्ष,मनोज जिंटा पुत्र केवल राम निवासी हिमाचल उम्र 32 वर्ष,दो मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आगे की कार्यवाी हर रही है।

आगे पढ़ें

22 मार्च तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज
देहरादून । उत्तराखंड राज्य में मौसम का मिजाज बदला हुआ है पहाड़ से लेकर मैदान तक आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं वहीं अधिकांश पर्वतीय इलाकों में पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक राज्य में 22 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के चलते अनेक स्थानों में गर्जन के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 19 मार्च को राज्य के अनेक जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है । देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में गरज के साथ बिजली चमकने तथा निचले इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका है। वहीं 20 मार्च को भी प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम वर्षा होने और गरज के साथ बर्फबारी की आशंका जताई गई है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। 22 मार्च को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी चीजों से दूर रहने की अपील की है। किसानों को ओलावृष्टि के दौरान जानवरों को बाहर ना बांधने को कहा गया है। कटी हुई उपज को सुरक्षित स्थानों पर रखने व पेड़ों को ओलों से बचाने के लिए जाल का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया है।

आगे पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष  महेन्द्र  भट्ट के  नेतृत्व में बीजेपी में सामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता-मनवीर सिंह  चौहान

Next Post

नवरात्र के दौरान प्रत्येक जिले में देवी उपासना के कार्यक्रम आयोजित होंगे:मुख्यमंत्री

    [20/03, 12:44 pm] +91 70550 07012: पूरे प्रदेश में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाए जाएंगे चैत्र नवरात्र -नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र के दौरान प्रत्येक जिले में देवी उपासना के कार्यक्रम आयोजित होंगे -संस्कृति विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को एक-एक लाख रुपये अवमुक्त किए देहरादून। […]

You May Like