भाजपा के विश्वविजय के दावे की हकीकत देश के दस राज्याें में भाजपा दाहई के आंकड़े भी पार नहीं कर सकी

Pahado Ki Goonj

भाजपा के विश्वविजय के दावे की हकीकत देश के दस राज्याें में भाजपा दाहई के आंकड़े भी पार नहीं कर सकी

*भाजपा के विश्वविजय के दावे की हकीकत…..*

*भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत 29 में से केवल 10 राज्यों में है.*देश के दस राज्याें में भाजपा  दाई के आंकड़े  भी पार नहीं कर सकी है.**मिजोरम, सिक्किम, तमिलनाडु में 234 में से भाजपा की एक भी सीट नहीं है.**आंधप्रदेश में 294 में से 9,*केरल में 140 में से 1,**मेघालय 60 में से 2 (जहा भाजपा अपनी सत्ता बताती है),**पंजाब में 117 से 3 अौर पश्चिम बंगाल 294 मे से 3 सीट,**तेलंगाना 119 में से 5 अौर दिल्ली 70 मे से 3 सीट भाजपा की है.*इसका अर्थ आंध्रप्रदेश, तेलंगना, केरळ, पंजाब तथा पश्चिम बंगाल, दिल्ली इन छह प्रमुख राज्यों में भाजपा नगण्य है.**बिहार में 243 सदस्य संख्या मे भाजपा के केवल 53 विधायक है.**उडीसा में कुल 147 में से केवल 10 विधायक भाजपा के है.**नागालॅण्ड में 60 में से 12 सदस्य हैं. जम्मू-काश्मीर में भी 87 में से केवल 25 सदस्य भाजपा के हैं.*

*देश के कुल 4139 विधायकों में से 1516 विधायक भाजपा के है ऐसा चित्र दिखाया जाता है.*
*उसमें भी 950 विधायक गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश इन 6 राज्य से हैं.*

*गोवा में भाजपा बहुमत के पास भी नहीं जा सकी. (गोवा में 40 में से केवल 13 भाजपा के विधायक है)*

*अौर गुजरात मे नरेंद्र मोदीं के होम ग्राऊंडपर भाजपा को कम मार्जिन से सत्ता मिली.*

*अब तो महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान में सत्ता के खिलाफ वातावरण है.*

*देशभर में काँग्रेस के पास भी आठ सौ के आस-पास विधायक हैं।*

यह सच छुपाने के लिए नरेंद्र मोदी जनता के हजारों करोड केवल खुद के विज्ञापन पर खर्च किए है.
क्योंकि किरायेदार बनकर घर मे घुसना अौर मालिक बन जाना यह उनका स्थायी स्वभाव है.

Next Post

टिहरी नायक श्रीदेव सुमन जी की जयन्ती पर शत् शत् नमन

टिहरी नायक श्रीदेव सुमन जी की जयन्ती पर शत् शत् नमन   https://ukpkg.com/श्रीदेव सुमन जी की जयन्ती पर शत् शत् नमन Post Views: 475

You May Like