देहरादून. उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूती देने में जुट गई है। इसके लिए पार्टी अब ग्राम प्रधानों, पूर्व प्रधानों और पिछले चुनाव में प्रधान पद पर हार गए प्रत्याशियों पर फोकस कर रही है। बीजेपी ने इसके साथ ही राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर तैनात कार्यकर्ताओं को स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों तक पहुंचने का भी नया टास्क दिया है।
उत्तराखंड में इस वक्त कुल 7791 ग्राम पंचायत और इतने ही ग्राम प्रधान हैं। इसके अलावा पूर्व प्रधानों और पिछले पंचायत चुनाव में हार झेलने वाले प्रधान पद के प्रत्याशियों की भी बड़ी संख्या है। इनमें बीजेपी के विचाधारा वाले प्रधानों और पूर्व प्रधान की अच्छी खासी तादाद है। ऐसे में पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें अपने वर्कफोर्स के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। बीजेपी की रणनीति स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों से भी संपर्क साधने की ह।. गौरेकाबिल हैं कि प्रदेश में ग्राम्य विकास विभाग के तहत गठित एसएचजी की संख्या 33 हजार से ज्यादा है। इन एसएचजी से हजारों की संख्या में महिलाएं जुड़ी हैं.वा लेने की तैयारी में है। इस दिशा में उनसे तेजी से संपर्क साधा जा रहा है। स्थानीय संसाधनों पर आधारित कई उत्पाद तैयार करने वाले इन समूहों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर महिलों को रोजगार भी मिला है। कोरोना संकट के कारण इन समूहों का रोजगार प्रभावित हुआ तो सरकार ने उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई है। ऐसे में इनके जरिये राज्य की आधी आबादी को साधना चाहती है।
हरिद्वार शहर सीट पर कांग्रेस से भास्कर की दावेदारी से भाजपा बेचैन
Wed Dec 29 , 2021
हरिद्वार। हरिद्वार शहर सीट पर कांग्रेस ने अनिल भास्कर की दावेदारी से भारतीय जनता पार्टी में बेचैनी का माहोल है। साथ ही इस सीट से विधायक मदन कौशिक है। अनिल भास्कर कहीं उनकी परेशानी का सबब न बन जाए इसे लेकर भी भाजपाईयों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभरने […]

You May Like
-
मन की बात-वीरेंद्र सिंह नेगी
Pahado Ki Goonj January 9, 2019
-
लोकतंत्र के चार पाये में न्यायधीश, पत्रकार सारे आम मारे जारहे है, आप अब देश को किस ऒर लेजाना चाहते है, यह अर्जुन की भांति आपको शीघ्र निर्णय लेना हैआज निर्भिक पत्रकार आंदोलन के शिल्पी स्व कुवंर प्रशून की 12वी पुण्य तिथि पर सची श्रद्धांजलि पत्रकार बिरादरी को संघर्ष करने के लिए समर्पित आपके संघर्ष करने के लिए है, आज कुँवर प्रसून जैसे लोगो की जरुरत है
Pahado Ki Goonj July 15, 2018