बसंत पंचमी पर किया गया सरस्वती पूजन गायत्री हवन ।

Pahado Ki Goonj

बसंत पंचमी पर किया गया सरस्वती पूजन गायत्री हवन ।

उत्तरकाशी। बडकोट ।
वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार बड़कोट एवं सरस्वती शिशु में सरस्वती पूजन सहित गायत्री हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा बड़कोट के परिजनों सहित बड़कोट शिशु मंदिर विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ गायत्री हवन किया ।
इस अवसर पर आचार्य राम प्रसाद बिजल्वाण ने कहा है कि बसन्त पंचमी त्योहार देवी सरस्वती के महत्व को दर्शाता है। देवी सरस्वती बुद्धि, ज्ञान, संगीत, कला और विज्ञान की देवी हैं। वसंत पंचमी को श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। यह हर साल वसंत के हिंदू कैलेंडर में चंद्र ग्रहण के पांचवें दिन होता है। इस दिन, देवी सरस्वती को बड़े उत्सव और उत्साह के साथ सम्मानित किया जाता है। वसंत पंचमी वह त्योहार है जो देवी सरस्वती के महत्व को दर्शाता है। इस अवसर पर
आचार्य राम प्रसाद बिजल्वाण, शान्ति बेलवाल, मदन पैन्यूली, मनोज अग्रवाल, नरेश अग्रवाल,नरेश मेहता, दिब्या डोभाल, अनुरूपा, मुकेश, सरिता धर्मेंद्र डंगवाल,जजमोहन रावत सहित सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर के छात्र छात्राये व अभिभावक उपस्थित है ।

Next Post

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे:महाराजा मनुजेंद्र शाह

  नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में हुई कपाट खुलने की तिथि घोषित ।   नरेंद्रनगर( टिहरी: 14 फरवरी।विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 12 मई कोे प्रात: 6 बजे खुलेंगे।आज बसंत पंचमी को राजदरबार नरेंद्र नगर में आयोजित धार्मिक समारोह में पूजा-अर्चना तथा पंचांग गणना के पश्चात विधि-विधान […]

You May Like