बडकोट नगर में आवारा बेजुबान जानवरों के लिए जय हो ग्रुप ने की भोजन व्यवस्था ।

Pahado Ki Goonj

बडकोट नगर में आवारा बेजुबान जानवरों के लिए जय हो ग्रुप ने की भोजन व्यवस्था ।

बड़कोट । ( मदनपैन्यूली)

सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप ने कई दिनों से भूखे आवारा बेजुबान जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था की है। कोविड कर्फ्यू एवं यमुना घाटी के व्यापारियों द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद किए जाने के बाद आवारा पशु भूखे थे। जिसको लेकर नगर के सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज “जय हो” ग्रुप ने महिला समूह जागृति के साथ मिलकर रोटियां बना कर गाय कुत्तों को खिलाने की पहल शुरू की है। जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने बताया हैं कि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत द्वारा मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था की, और रोटी बनाने के लिए आटा और गैस सिलेंडर की का सहयोग किया गया तथा नगर के ब्यापारी प्रदीप जैन ने एक कट्टा आटा, अजय रावत ने 2 बैग आटा , सिंचाई विभाग सहायक अभियंता पी एस रावत ने एक कट्टा आटा का सहयोग किया है , जिससे बेजुबानो को रोटी बनाकर खिलाया जा सके। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, महिला जागृति समूह से नीलम ,अनीता, मंजू, भावना, सविता, जबकि जय हो ग्रुप से विनोद नौटियाल, प्रदीप जैन, भगवती रतूड़ी ,मोहित अग्रवाल, रजत अधिकारी , सुनील थपलियाल ,महिताब धनाई ,अजय रावत, मस्तराम आदि मौजूद थे।

Next Post

समाजसेवी डॉ0 कपिल रावत ने पर्यावरण मित्रों को बांटे मास्क, , सैनिटाइजर्स ।

समाजसेवी डॉ0 कपिल रावत ने पर्यावरण मित्रों को बांटे मास्क, , सैनिटाइजर्स । बडकोट । कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका परिषद् बडकोट के पर्यावरण मित्रों को जो की दिन-रात कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए उनके स्वास्थ्य का ख्याल करते […]

You May Like