बैंक ऑफ इंडिया के उत्तराखंड जॉन की यन आर आई मीट मुख्य शाखा देहरादून में सम्पन्न-नवल किशोर मु०प्रबधक

Pahado Ki Goonj

बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक नवल किशोर ने बताया कि हमारे बैंक की मुख्य शाखा में बैंक ऑफ इंडिया के उत्तराखंड जॉन की आर यन आई मीट का आयोजन मुख्य शाखा देहरादून में किया गया जिसमें बैंक ऑफ इंडिया के अप्रवासी ग्रहाक आये उनके साथ हमारे उत्तराखंड जोन के प्रबन्धक अरविंद कुमार जोन के। उप प्रबन्धक शर्मा जी ,ने ग्रहकों का तह दिल से स्वागत करते हुये उनको डिजाने वाली सुभिधा में नोट बन्दी के बाद होरही दिक़तों को दूर करने के लिये आपसी संवाद कायम करने के लिये अभिनव प्रयास किया ।सभी ग्रहकों ने अपनी अपनी बात रखी इसके साथ साथ भारतीय संयुक्त परिवार के रहन सहन को बनाये रखने के लिये अपनी संस्कृति को बचाये रखने के लिये प्रयास रखने के लिये सबने तह दिल से स्वीकार कर भरतीय संस्कार परिवार को सम्पन्न- परिवार के रूप में आगे तरक्की कर सुन्दर राष्ट्र बनाने में मददगार होगा। जोनल मैनेजर ने भारत के बाहर रह कर भी भारत की माटी से जुड़े रहने के लिये सभी का आभार व्यक्त किया बैंक की ओर से सभी को सुंदर लजीज जल पान कराया गया ।आगे भी गोल मेज बैठक करने के लिये जोनल उप प्रबन्धक शर्मा ने बैंक का उद्देश्य ग्रहकों को बताया ग्रुप फ़ोटो बैठक की स्मृति स्वरूप ली गई आपस मे सबके उज्वल भविष्य की अनेकानेक शुभकामनाएं शेयर कर  मीट संम्पन कर दी गई यह मीट सफलता के लिये उत्तराखंड ज़ोनल प्रबन्धक का अच्छा प्रयास रहा है।

Next Post

गार्ड आॅफ आॅनर की व्यवस्था केवल जिला मुख्यालयों पर ही सुनिश्चित की जाए

मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिये है कि भविष्य में प्रदेश के विभिन्न भ्रमण कार्यक्रमों में उनके सम्मान में दिये जाने वाले गार्ड आॅफ आॅनर की व्यवस्था केवल जिला मुख्यालयों पर ही सुनिश्चित की जाए। जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त जनपदो के अन्य स्थानो में गार्ड आॅफ आॅनर की व्यवस्था […]

You May Like