ऑक्सीजन ले जा रहे वाहनों को मिले एंबुलेंस का दर्जाःहरीश रावत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऑक्सीजन ले जा रहे किसी भी वाहन को एंबुलेंस का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे ऑक्सीजन पहुंचाने में विलंब नहीं होगा और मरीजों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो पाएगी।
हरीश रावत की मांग इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में समय पर ऑक्सीजन न पहुंचने से कई मरीजों की जान जा चुकी है। वर्तमान में केंद्र सरकार, राज्य सरकार के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयां और समाजसेवी संस्थाएं ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए प्रयासरत हैं। बावजूद इसके ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत की खबर लगातार आ रही है। ऐसे में हरीश रावत की यह मांग कई मरीजों की जान बचा सकती है।

Next Post

कोरोना संक्रमित मौत के आंकड़ों को छिपा रही सरकारःआप

.देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर अब आम आदमी पार्टी ने सरकार पर कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रुड़की […]

You May Like