अलीगढ़: अफजल ने ‘अशोक राजपूत’ बन की हिंदू लड़की से शादी, एक बेटी भी हुई, अब पुलिस से शिकायत

Pahado Ki Goonj

अलीगढ़: अफजल ने ‘अशोक राजपूत’ बन की हिंदू लड़की से शादी, एक बेटी भी हुई, अब पुलिस से शिकायत
अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके की एक हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर नाम बदलकर शादी करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने उसकी तहरीर ले ली है और मामले की जांच कर रही है।
अजय कुमार, अलीगढ़
अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके की एक हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर नाम बदलकर शादी करने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार, उसका असली नाम अफजल है जबकि उसने नाम बदलकर अशोक राजपूत बनकर उससे शादी की थी। अब उनके एक बेटी भी है। युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

दरअसल छत्तीसगढ़ की रहने वाली पूजा सोनी दिल्ली के जन्नत हॉस्पिटल में साफ-सफाई और मरीजों की देखभाल का काम करती थी। पूजा की मुलाकात फोन के माध्यम से अशोक राजपूत नामक युवक से हुई। धीरे-धीरे मुलाकात प्यार में बदल गई और अशोक ने 25 मार्च 2019 को पूजा के साथ शादी कर ली और पति पत्नी के रूप में रहने लगे। इसी साल 7 फरवरी को एक बेटी भी पैदा हो गई।
22 मार्च को अशोक राजपूत अपनी पत्नी पूजा को जब अपने गांव अलीगढ़ के लोधा थानाक्षेत्र के राइट में लेकर पहुंचा तो वहां उसको पता चला कि उसका असली नाम अफजल है। उसके बाद जब उसने इसका विरोध जताया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी और उसे पूजा पाठ छोड़कर रोजा नमाज अपनाने को कहा जाने लगा।

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनने के बाद भी लव जिहादी अपनों हरकतों को अंजाम देना नहीं छोड़ रहे हैं. कई जगह से अब भी लव जिहाद के मामले सामने आ रहे ह इस मामले में अलीगढ़ पुलिस ने 25 साल के मुस्लिम युवक के खिलाफ अपनी असली पहचान छिपा कर शादी करने का केस दर्ज किया है. आरोपी ने अपनी पहचान अशोक राजपूत के तौर बताई थी, जबकि हकीकत में उसका नाम अफजल था.

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे उसके पति की असली पहचान का पता उस वक्त चला, जब उसकी बेटी का जन्म हुआ. शिकायतकर्ता की पहचान पूजा सोनी के तौर पर हुई है, वो आरोपित से कुछ साल पहले दिल्ली में मिली थी.

पेशे से प्लंबर आरोपित ने उस दौरान पूजा को अपना परिचय अशोक राजपूत के रूप में दिया था. धीरे-धीरे दोनों में पहचान हुई और उन्हें प्यार हो गया. इसके बाद मार्च 2019 में दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली. पुलिस को दी गई शिकायत में पूजा ने बताया कि लगभग दो साल से वो अपने पति के धर्म को लेकर अनजान थी. वो सोचती थी कि उसका पति एक हिंदू है, जबकि हकीकत में वो एक मुस्लिम व्यक्ति था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 7 फरवरी को शिकायतर्ता के एक बेटी हुई थी. 22 मार्च को आरोपी अलीगढ़ के रीत गाँव में अपने घर ले गया. वहाँ पूजा सोनी को पता चला कि उसका नाम अफजल खान था. पूजा सोनी ने बताया कि वहाँ मुझे नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया, पूजा करने से रोक दिया गया. 8 अप्रैल को उन्होंने मेरी बेटी को मुझसे छीन लिया और इसके बाद जबरदस्ती मेरा नाम बदल कर ‘अलना’ रख दिया.”

महिला ने कहा कि उसके पति और उसकी बहनों ने उन्हें घर से निकाल दिया और मथुरा में छोड़ दिया. पीड़िता ने बताया कि वो शादी के दो साल पूरे होने के बावजूद ससुराल वालों से नहीं मिली थी.

पुलिस ने अशोक राजपूत उर्फ अफजल खान और उसकी बहनों के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 323 में मामला दर्ज किया है. इसके अलावा आरोपितों पर लव जिहाद कानून के तहत भी केस दर्ज किया गया है. हालाँकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और शिकायतकर्ता पुलिस की निगरानी में है. खैर अब देखना ये होगा कि पुलिस आरोपितों को कब तक पकड़ पाती है

Next Post

दुर्गा जी के सोलह नामों की व्याख्या जानिए

दुर्गा जी के सोलह नामों की व्याख्या वेद की कौथुमी शाखा में :— दुर्गा,नारायणी,ईशाना,विष्णुमाया,शिवा (दुर्गा)। सती,नित्या,सत्या,भगवती,सर्वाणी,सर्वमंगला। अम्बिका,वैष्णवी,गौरी,पार्वती,सनातनी। ये सोलह नाम बताये गये हैं,वे सबके लिये कल्याणदायक हैं। भगवान विष्णु ने वेद में इन सोलह नामों का अर्थ किया है—— 1- दुर्गा :—- शब्द का पदच्छेद यो है–- दुर्ग+आ। ‘दुर्ग’ शब्द— […]

You May Like