बाघ की वजह से पंचायत ढुग बड़वाली की एक बैठ समेणडी धार में हुई –

Pahado Ki Goonj

टेहरी के न्याय पंचायत ढुग बड़वाली की एक बैठ स्थान समेणडी धार में हुई

विश्वास किया है हम उस विश्वास को टूटने नहीं देंगे तन मन धन के साथ कायम रखने का कार्य करेंगे यदि वन विभाग उक्त आदमखोर को पकड़ने में असफल रहा तो हम इसके लिए अगली रणनीति पर विचार कर व आत्ममंथन आत्मचिंतन कर जब कोई हमारे जज्बातों को यदि ना समझे और हमें अपने आत्म सम्मान व स्वाभिमान का सवाल बन जाए तो अपने क्षेत्र की भोली भाली गरीब जनता की रक्षा का सवाल हो या आज हम अपने घरों गांव उस नरभक्षी बाघ के डर के मारे अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज पा रहे हैं इसी कारण महाभारत में कृष्ण ने अर्जुन से कहा था कि हे अर्जुन समय आ गया है उठाओ अपना धनुष और चलाओ अपना तीर आज हमें अपने प्राणों की रक्षा के लिए अर्जुन बनकर तीर चलाने की आवश्यकता है और उस आदमखोर को यहां से भगाना होगा अब हम यहां अगली आने वाली मौत की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी मेरे दोस्तों राजनीति में हमारे अलग-अलग मतभेद हो सकते हैं किंतु मनभेद नहीं होने चाहिए यही मेरा आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर विनती है क्षेत्र के हित में हम सभी लोगों को एक होकर कार्य करना चाहिए आपका साहब सिंह कुमाई पूर्व उप प्रमुख जाखणीधार

Next Post

भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस के लोगों ने श्रधांजलि दी

भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस के लोगों ने श्रधांजलि दी। कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला उनके आदर्शों को बनाये रखने का शंकल्प लिया Post Views: 555

You May Like