HTML tutorial

13 अप्रैल से अनिश्चित कालीन धरना 13वें दिन

Pahado Ki Goonj

13 अप्रैल 2018 से अनिश्चित कालीन धरना, आज 13वें दिन (दिनांक 28 अप्रैल 2018) भी पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी हैं।
आज धरने में समर्थन को प्रमिला रावत, रजनी मलासी, कमला बहुगुणा, सुलोचना बहुगुणा, प्रिया सिल्सवाल, योधराज त्यागी, सी पी शर्मा, रमेश रावत, राजेंद्र सिंह, उत्तम भंडारी, कुलदीप मधवाल, मुकेश डबराल, अरविंद, आदि मौजूद रहे।

शीला रावत की प्रमुख मांगे-
1. विभाग में 7 वर्ष से निरन्तर कार्यरत महिला कर्मी को उत्पीड़न कर बाहर करने के निर्णय को वापस लेकर, ससम्मान विभाग में वापसी।
2. आउट सोर्स पर तैनात सभी कर्मियों की विभाग में स्थाई नियुक्ति।
3. प्रतिनियुक्ति पर तैनात निदेशक एम. पी. एस. बिष्ट पर महिला उत्पीड़न व तानाशाही को लेकर कार्यवाही।
4. विभाग में व्याप्त अनियमित्ताओं की निष्पक्ष जांच।
5. विभाग में महिला उत्पीड़न रोकने के लिए, वूमैन सेल का गठन।

भवदीय
शीला रावत
सम्पर्क सूत्र: 7017671075

Next Post

खाण्ड गाँव रायवाला मे नशा मुक्त शादी जिसका गवाह बना पूरा गाँव

खाण्ड गाँव रायवाला मे नशा मुक्त शादी जिसका गवाह बना पूरा गाँव ! Post Views: 502

You May Like