HTML tutorial

स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी / मोरी । (report  madan painfully)

उत्तरकाशी जनपद के मोरी में पुलिस ने अवैध इसमें के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है ।
ड्ग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस अवैध नशे का कारोबार करने वालों के प्रति लगातार धर-पकड़ की कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में गत रात्रि को *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह* के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर सटीक जानकारी जुटाते हुये चैकिंग अभियान चलाकर *बिट्टू सिंह नामक युवक को स्थान मोरी रोड़ बड़ा पत्थर के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से 5.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त युवक के विरुध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।* अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* बिट्टू सिंह पुत्र रामलाल निवासी भितरी थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र- 24 वर्ष।

*बरामद स्मैक -5.05 ग्राम स्मैक की कीमत करीब 2 लाख रु0)बतायी जा रही है बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विनोद कुमार गोला,कानि0 सत्यपाल
कानि0 विशन आदि ।

 

*ATM का शटर तोड़कर मशीन से छेड-छाड व चोरी का प्रयत्न करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार*

कल शुक्रवार को *समर्थ बमराठा,कलर्क SBI बैंक मोरी* द्वारा थाना मोरी पर आकर दिनांक 25/10/2024 की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा SBI बैंक मोरी के ATM का शटर तोड़कर ATM मशीन के छेड़-छाड़ तोड़-फोड़ कर मशीन को क्षतिग्रस्त कर चोरी करने के प्रयास के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध BNS की धारा 62, 303(2),324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामला *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा थानाध्यक्ष मोरी को मामले के अनावरण हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। *थानाध्यक्ष मोरी  रणवीर सिंह चौहान* के नेतृत्व मे मोरी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी, सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये साक्ष्य एकत्र किये गये, साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमे में धारा 331(1) BNS की बढोतरी की गयी। *मामले का खुलासा करते हुये प्रकाश में आये शिमला हिमाचल प्रदेश निवासी व्यक्ति अंकुश धरता को पुलिस टीम द्वारा कल 26.10.2024 को मोरी से गिरफ्तार किया गया।* अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त-* अंकुश धरता पुत्र होमेन्दर नि0 बढाला पो0ओ0 सैलापानी शहराना थाना जुब्बल टी जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र- 27 वर्ष।

*पुलिस टीम-
1- श्री रणवीर सिंह- थानाध्यक्ष मोरी
2- अ0उ0नि0 सतीश चन्द
3- हे0कानि0 प्रदीप चौहान

 

Next Post

अज्ञात लोगों ने आश्रम पर किया पथराव ।

  अज्ञात लोगों ने आश्रम पर किया पथराव । उत्तरकाशी / बड़कोट । बड़कोट में सनातन हिन्दू जागृति सगठंन के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज के उपराड़ी स्थित आश्रम में देर रात को अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसओ दीपक कठैत पुलिस बल के साथ […]

You May Like