HTML tutorial

पुरोला :- अवैध स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj

पुरोला :- अवैध स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी/ पुरोला ।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अवैध नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुये *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत* के नेतृत्व में *पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम* द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये डामटा से 1 किमी0 आगे नैनबाग की तरफ पुलिया के पास से *राहुल बुढामगर एवं प्रकाश मगर नामक दो नेपाली मूल के युवकों को क्रमशः 4.02 ग्राम व 2.76 ग्राम (कुल 6.78 ग्राम) अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *दोनों युवकों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।* अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- राहुल बुढामगर पुत्र चन्द्र बहादुर निवासी वार्ड नं0 1 ग्राम आठ विस्को जिला रुकमा नेपाल, हाल निवास जगदीश होटल जानकीचट्टी बडकोट जनपद उत्तरकाशी उम्र- 23 वर्ष।
2- प्रकाश मगर पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम ढांग तहसील तुलसीपुर जिला गोराई नेपाल, हाल पता स्याना चट्टी थाना बडकोट जनपद उत्तरकाशी उम्र- 30 वर्ष।

*बरामद माल-* 6.78 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 2 लाख 30 हजार रु0)

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट-चौकी प्रभारी डामटा
2- अ0उ0नि0 अमर सिंह
3- कानि0 रोशन तोमर
4- कानि0 पूरण सिंह
5- एसओजी टीम

Next Post

24 अक्टूबर को उत्तरकाशी में पुरानी मस्जिद को हटाने की मुहिम का किया विरोध

24 अक्टूबर को उत्तरकाशी में पुरानी मस्जिद को हटाने की मुहिम का किया विरोध । देहरादून। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को पत्र लिख कर आग्रह किया है, कि उत्तरकाशी में स्थित दशकों पुरानी  मस्जिद को बहाने व हटाने को लेकर 24 अक्टूबर […]

You May Like