HTML tutorial

उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम ज्योति प्रसाद गैरोला ने मल्हान रेंज में वृक्षारोपण किया जानिए समाचार

Pahado Ki Goonj

हम सबका दायित्व है कि रोपित किये पौधे को जीवित रखने का भी प्रयास करें।

देहरादून, मा0 उपाध्यक्ष (राज्य स्तरीय )  बीस सूत्री कार्यक्रम ज्योति प्रसाद गैरोला, निदेशालय व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा वन प्रभाग की मल्हान रेंज में चयनित स्थल (सहंसरा कक्ष संख्या 1बी) में वन क्षेत्राधिकारी,

मल्हान रेंज मे लगभग 50 पौधरोपण का कार्य किया गया। मा0 उपाध्यक्ष द्वारा अपने सम्बोधन में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे अभियान (एक पेड़ माँ के नाम) को आगे बढ़ाये जाने हेतु संदेश दिया गया। उन्होेंने यह भी कहा कि विभिन्न अवसरों पर भारी मात्रा में पौधारोपण किया जा रहा है किन्तु इसके जीवित रहने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हम सबका दायित्व है कि रोपित किये पौधे को जीवित रखने का भी प्रयास करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अर्थ एवं संख्या निदेशक सुशील कुमार, अपर निदेशक पंकज नैथानी, संयुक्त निदेशक टी0एस0 अन्ना, श्री डी0सी0 बडोनी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशि कान्त गिरि एवं गोपाल गुप्ता, वन क्षेत्राधिकारी अयामुद्दीन सिद्दकी सहित अर्थ एवं संख्या विभाग के अन्य कर्मचारी भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।आगे पढ़ें 

देहरादून, राज्य के लोक पर्व हरेला के अवसर पर आज तक जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 824028 वृक्ष रोपित किए गए, जिनमें सिंचाई विभाग 4705 ,बालविकास 2309, कृषि विभाग 22800, नगर निगम 4575,-ग्राम्य विकास 100256, पंचायतीराज 31274, उद्यान विभाग 74600, लोनिवि 4794, शिक्षा विभाग 13209, क्षेत्रीय अग्रणीय बैंक 1500, वन विभाग द्वारा 564006 रोपित किए गए।

Next Post

रोडवेज बस से कुचलकर सफाई कर्मचारी की मौत

रोडवेज बस से कुचलकर सफाई कर्मचारी की मौत अल्मोड़ा। नगर के लोअर माल रोड स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे में रोडवेज की बस से कुचलकर एक सफाई कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद से बस का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मृतक के […]

You May Like