HTML tutorial

पूजा अर्चना के साथ पनियाला गांव में तीन दिवसीय बटुक भैरव पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ।

Pahado Ki Goonj
पूजा अर्चना के साथ पनियाला गांव में तीन दिवसीय बटुक भैरव पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ।
टिहरी । 
प्रताप नगर ब्लॉक के पनियाला गांव में
विधिवत पूजाविधिवत पूजा अर्चना के तीन दिवसीय इष्ट देव बटुक भैरव की पूजा का शुभारंभ किया गया । तीन दिवसीय की पूजा कार्यक्रम में पनियाला गांव में इष्ट देव भटुकभैरव, भगवान नागराज ,लेखवार देवता श्री काल देवता ,लक्ष्मी देवता सहित अनेक देवी देवताओं से ग्राम वासियों सहित गांव की ध्याणीयों ने आशीर्वाद लिया ।
कुल पुरोहित आचार्य संदीप रतूड़ी ने बताया है की तीन दिवसीय कार्यक्रम में आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ के बाद कल लेखवार देवता की स्थली भैंतल खाल में पूजन किया जाएगा और तृतीय दिवस पर देबी देवताओं के नृत्य के साथ विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय पैन्यूली, पूर्व प्रधान संजय पैन्यूली,दुर्गादत्त पैन्यूली, लक्ष्मी प्रसाद, दरवेश्वर प्रसाद, कुशला नंद,बिजेंद्र पैन्यूली,भवानी प्रसाद,परशुराम, पैन्यूली, गंगा प्रसाद,बसन्त लाल,गिरीश पैन्यूली,मनोज पैन्यूली, सोहन पैन्यूली, नरेश पैन्यूली,नन्द किशोर, कपिल देव,मदन, ममलेश,दिवाकर,विनोद,कैलाश,संदीप,
सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।

 

 

Next Post

गुड न्यूज,चमोली मंगलम् अद्भुत हिमालय की ऐतिहासिक तीर्थ दर्शन यात्रा में भव्य स्वागत जानिए सभी समचार

चमोली मंगलम् अद्भुत हिमालय की ऐतिहासिक तीर्थ दर्शन यात्रा   के लिए उत्तराखंड की पावन धरा पर पहुँचे पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज देहरादून एयरपोर्ट पर भक्तों ने किया स्वागत *हरिद्वार स्थित श्रीशंकराचार्य निवास, ज्ञानलोक कालोनी, कनखल में रात्रि-विश्राम करेंगे शंकराचार्य जी महाराज* *कल ज्येष्ठ शुक्ल […]

You May Like