HTML tutorial

अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार।

Pahado Ki Goonj

अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी ।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा अवैध नशा तस्करों एवं संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करते हुये उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने हेतु जनपद के पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली/थाना प्रभारी, एसओजी एवं एएनटीएफ की टीम को निर्देश दिये गये है, इसी क्रम में कल 21.02.2024 की सायं को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह व प्रभारी एसओजी श्री प्रकाश राणा* नेतृत्व मे *एसओजी व कोतवाली उत्तरकाशी की संयुक्त पुलिस टीम* द्वारा सुरागरसी पतारसी कर जाल बुनते हुये *चुंगी बडेथी के पास से अमित रावत पुत्र रणवीर सिंह रावत निवासी वार्ड नं0 3 ज्ञानसू उत्तरकाशी उम्र- 37 वर्ष को 5.77 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
बरामद माल-* 5.77 ग्राम स्मैक की( कीमत करीब 60,000 रु0) बतायी जा रही हैं ।
पुलिस टीम*
1- उ0नि0 जगत सिंह
2- हे0कानि0 गोविन्द गुंसाई
3- कानि0 दीपक चौहान
4- एसओजी टीम

Next Post

लैंसडौन में सीजन की पहली बर्फबारी जानिए समचार

 लैंसडौन में सीजन की पहली बर्फबारी ेकोटद्वार। उत्तराखण्ड में मौसम ने  करवट बदल रहा है। जिससे चलते प्रदेश के उंचाई वाले क्षेत्रों मे बर्फबारी का सिलसिला जारी है। गुरुवार दोपहर बाद लैंसडौन में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। हालांकि हिमपात कम समय के लिए हुआ और बर्फ टिक नहीं सकी, […]

You May Like