सड़क पर चल रही युवती को वाहन ने मारी टक्कर, मौत ।
उत्तरकाशी । (रिपोर्ट मदन पैन्यूली)
जिला आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार, डुण्डा के पास सड़क पर चल रही एक युवती को एक डंपर वाहन जोरदार टक्कर मार गया, जिससे गंभीर घायल युवती ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक,बीती रात्रि 7:30 बजे चौकी डुण्डा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सैणी गांव, निकट बाल विकास केन्द्र डुण्डा के पास एक वाहन संख्या UK10CA 0960 डंपर द्वारा एक पैदल चल रही लड़की को टक्कर मार दी और मौके पर अपना वाहन छोड़कर भाग गया है। पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से घायल लड़की को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुंडा ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण घायल को हायर सेन्टर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी रेफर किया गया। घायल को पुलिस द्वारा निजी वाहन से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त लड़की को मृत घोषित कर दिया गया है,
मृतका का नाम कु० सुजाता पुत्री रघुवीर लाल निवासी ग्राम सैणी डुण्डा उत्तरकाशी उम्र करीब 22 वर्ष है।
घटना के संबंध में चौकी डुण्डा पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
आगे पढ़ें
कोरोंना के नया वेरिएंट के मारीच मिल रहे हैं इस प्रकार की महामारी से बचने के लिए काली हल्दी का प्रयोग भोजन बनाने दूध, चाय के साथ कीजिएगा .काली हल्दी मंगाने के लिए सम्पर्क कीजिएगा,9456334283, 7983825336,