HTML tutorial

सैनिक और साधु दोनों का जीवन तपस्वी जैसा होता है-ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य

Pahado Ki Goonj

*माँ लक्ष्मी की कृपा से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो। घर-घर में खुशियाँ और उल्लास छा जाए। दिवाली के दीप आपके जीवन को रोशन करें। और देवी लक्ष्मी की कृपा से, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों।* दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।।卐 देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों और   सहयोगियौं का हार्दिक स्वागत करते हैं-संयोजक जीतमणि पैन्यूली

सम्मानित साथियों महा कुम्भ आपको देश में नई पहचान दे रहा है ।जिसके शुभ लक्षण दिखाई दे रहे हैं🌹 हमारे आग्रह को स्वीकार करते हुए 06 जनवरी में भोजन की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी की यूनियन कर रहीं हैं और देश के उद्योगपतियों द्वारा हमारे प्रेस कल्याण ट्रस्ट कोष के लिए सहयोग करने के लिए संकेत दिए है उन से प्रार्थना की जा रही है य़ह आपकी महा कुम्भ में उपस्थिति दर्ज होने पर 50 हजार करोड़ रुपये का बनाने का प्रयास कर सभी के खाते में इससे प्राप्त व्याज की धन राशि से सहायता प्रदान की जाएगी । 🌹🌹🌹🌹 🌹
卐ॐ देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों का हार्दिक स्वागत करते हैं।प्रेस की समस्याओं को लेकर देश के पत्रकारों का महा कुम्भ हरिद्वार 06 जनवरी 2024 को पंत द्वीप के मैदान में आयोजित होने जा रहा है।य़ह आयोजित होने वाले समागम पत्रकारों की अपनी मांगों के साथ-साथ आपनी खोई हुई प्रतिष्ठा से उभारने के लिए ,आय बढ़ाने में मदद करेगा, कम समय में सभी प्रेस से जुड़े लोगों से बातचीत करने के लिए जुनून पैदा करने के लिए आप आगे आएं और अपने, अपने जिला, प्रदेश के पत्रकार साथियों के मोबाइल no Whatsap no हमे 7983825336 या ईमेल pahadonkigoonj@gmail.com पर भेजे, ताकि महा कुम्भ में आने के लिए आपको निमन्त्रण कार्ड समय से आपके राज्य की राजधानी में,दिया जा सके ।🌹अबतक इस पुण्य कार्यक्रम के आयोजन में आय व्यय की जानकारी प्रत्येक राज्य निमन्त्रण पत्र देते हुए पत्रकार वार्ता में दी जाएगी।🌹🙏🌹य़ह पहला पारदर्शिता के साथ होने वाला महानायक कार्यक्रम होगा। आप सौभाग्यशाली है कि आपके उपस्थित संयोग में आने वाली पीढ़ी के लिए यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में रहने और पंडाल आदि सामग्री की व्यवस्था की सफलता के लिए अर्थिक सहयोगात्मक आप कम से कम 2100 दो हजार एक सो रुपये paytam no 9456334283

Jeetamani a/c No, 705010110007648,IFSCode:BKID0007050,Bank of India Dehradun. 卐ॐ। संयोजक के नाम से भेजने की कृपा कीजिएगा।🌹🙏🌹

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी का बहुत बहुत साधुवाद 

अबतक इस पुण्य कार्यक्रम में बढ़ कर  सहयोग करने के लिए  भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि देश के मीडिया कर्मियों का  महा कुम्भ  उत्तराखंड में होना हमारे प्रदेश वासियों के लिये  गौरवांवित होने की बात है कि देव भूमि मे  प्रेस महा कुम्भ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि  प्रदेश वासियों को  इस महा कुम्भ के आयोजन के लिए  बढ़चढ़कर  सहयोग करना चाहिए और इस महा कुम्भ को सफ़ल बनाने के लिए  हरसंभव प्रयास करने चाहिए।उन्होंने कहा कि  देश विदेश में  प्रेस के माध्यम से  प्रदेश की  प्रसंसा होने से  देश विदेश के पर्यटकों, तीर्थयात्रा पर आने वाले यात्रियों से  प्रदेश में  रोजगार के अवसर  बढ़ाने में  सहयोग  मिलेगा।श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि 06 जनवरी 2024 प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले लोगों के लिए  भोजन व्यवस्था  यूनियन की ओर से की जाएगी। शर्मा जी एवं यूनियन के उज्वल भविष्य की मंगल कामनाएँ  उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन की ओर से  श्री बद्रीनाथ केदारनाथ से करते हैं।
🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा।

आगे पढ़ें 

*सैनिक और साधु दोनों का जीवन तपस्वी जैसा होता है*

  • ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज


चमोली, उत्तराखंड16 नवम्बर 2023 जैसे एक साधु हर समय अपने आपको तपाते हुए परमात्मा को प्राप्त करने के लिए प्रयास करता है , उसी प्रकार एक सैनिक हर समय भारत माता की सेवा के लिए तपता रहता है । हमारे सैनिक हैं इसलिए हम सुखपूर्वक अपने घरों में आराम से रह पा रहे हैं , सेना और साधु इन दोनों से समाज को सीखने की सतत आवश्यकता है, पूर्व सैनिक देश की धरोहर हैं इनसे समाज के लोगों को अनुशासन पूर्वक कैसे अपने जीवन को आगे बढाएं इस बात को बखूबी सीखा जा सकता है , उक्त बातें ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज ने आज व्यक्त किए जब भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों के द्वारा चमोली के क्षेत्रपाल में भव्य स्वागत किया गया ।

आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे सर्वश्री पूर्व सैनिक सूबेदार आनन्द सिंह , पूर्व सैनिक हलवदार राणा जी , पूर्व सैनिक कैप्टन वीरेन्द्र रावत जी , पूर्व सैनिक कैप्टन दर्शन जी आदि अनेको गणमान्य पूर्व सैनिक , शाकम्भरी पीठ के श्रीमहंत सहजानन्द ब्रह्मचारी जी, शंकराचार्य मठ हरिद्वार के श्रीमान श्रवणानन्द ब्रह्मचारी, मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी , सतीश शर्मा, कौटिल्य पण्डित, रजनीश गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।आगे पढ़ें

आगे पढ़ें जोशीमठ से रिपोर्ट पुष्कर सिंह भुजवाण, जोशीमठ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सायं लगभग 6 बजे पहुंचे स्थानीय भक्तजनों ने भव्य स्वागत किया
कार्यक्रम के तत्पश्चात भक्त जनों ने भजन कीर्तन गाकर श्री महाराज जी का पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया इस कड़ाके की ठंड में ठंड में ज्योतिष पीठ के आदि गुरु शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वर आनंद महाराज पहुंचे भक्त जनों ने भव्य स्वागत किया राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ से ज्योति मठ तक आतिशबाजी के साथ सैकड़ो की संख्या में भक्ता पहुंचे

देहरादून दिनांक 16 नवंबर 2023 जनजातीय क्षेत्र के लिए संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ आज विकास खंड विकासनगर के जनजातीय गांव आदुवाला,शाहपुर कल्याणपुर पहुंची।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सर्वप्रथम वंचति लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का संकल्प है। उसके बाद वंचित समुदायों औऱ प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं से संतृप्ति करने का लक्ष्य रखा गया है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रथ का ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ लेकर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आदुवाला एवं शाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दी गई। तथा सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। रेखीय विभागों के द्वारा अपने अपने विभागों के विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जनजातीय समुदाय को लाभान्वित किया गया।

आदुवाला में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 130 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तथा आवश्यक परामर्श के बाद जरूरी दवाईयों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त 70 जरूरत मंद लोगों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाएं गए। कृषि विभाग के द्वारा 10 काश्तकारों को कृषि यंत्र वितरित किए गए। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 12 महिलाओं को लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दो पेंशन प्रकरणों की औपचारिकताओं को पूर्ण कराया गया। पंचायतीराज विभाग द्वारा 5 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की।

उधर शाहपुर कल्याणपुर में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तथा जरूरी परामर्श के बाद आवश्यक ओषधि दी गई। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 67 महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर की आवश्यकता औपचारिकताएं पूर्ण कराई गई। विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 27 महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। 13 मेधावी छात्राओं सहित आठ कलाकार औऱ 15 स्थानीय खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। 5 किसानों को कृषि यंत्र देकर लाभान्वित किया गया।

आगे पढ़ें 
देहरादून दिनांक 16 नवंबर 2023 ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के जनपद प्रभारी एवं उप सचिव भारत सरकार श्रीमती सुमन रावत चन्द्रा ने विकासभवन सभागार में जनपद देहरादून में आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान सहित रेखीय विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य वंचितों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का है इसके लिए सभी विभाग अपने दायित्वों को भलीभांति निर्वहन करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पात्रों को योजनाओं से लभान्वित करें। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है उसका डेटा भी वेबसाईट पर अद्यतन करें जो लाभार्थी कार्यक्रम स्थल तक नही पंहुच रहे है उनकों आच्छादित करने का हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में जो बच्चा स्कूल जाने के लिए योग्य है वह स्कूल जाने से वंचित न रहे इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येेक जनमानस तक पंहुचे इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएं तथा अधिक से अधिक लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें। इसके लिए स्थानीय पारम्परिक तरीकों से भी जागरूक कार्यक्रम संचालित करें ताकि लोग अपनी बोली-भाषा में योजनाओं के महत्व को समझे और इससे लाभान्वित होें।
उन्होंने कहा कि जो ग्राम पंचायत, जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छा कार्य कर रहे हैं, उनको पुरस्कृत किया जाए, जिससे अन्य ग्राम पंचायत एंवं प्रतिनिधि भी इसके लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच सीकलसेल, एनिमिया की जांच करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में यात्रा हेतु रूटप्लान तैयार करें तथा शहरी क्षेत्र में योजनाओं की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान चलायें तथा इसमें स्थानीय उद्योग, व्यापारियों से भी सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निकाय क्षेत्रों में समिति बनाएं तथा अधिक से अधिक लोगों की इसमें सहभागिता हो इसका प्रयास किया जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें तथा किसी भी प्रकार की शंका होने पर अपने उच्च स्तरीय अधिकारी से सम्पर्क करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपालराम बिनवाल, क्षेत्रीय प्रबन्धक जिला अग्रीण बैंक संजय भाटिया, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्यादत्त सोमनाल, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Next Post

सुब्रत रॉय सहारा इंडिया के दोनों लड़कों ने मृतक पिता को छोड़ा बेसहारा

अमिताभ से लेकर आडवाणी तक और मुलायम से लेकर ठाकरे तक, सुब्रत रॉय ने अपने दोनों लड़कों की शादी में पूरे देश का VVIP इकट्ठा किया था ‼️ 2004 में पाँच सौ करोड़ की ये शादी सबसे महँगी मानी गयी थी । और आज क़रीब दो दिन इंतज़ार करने के […]

You May Like