HTML tutorial

Sweets distributed on the birth anniversary of Maharaja Agrasen, know the news

Pahado Ki Goonj

 महाराजा अग्रसेन की जंयती पर किया मिष्ठान वितरण जानिए समाचार 

देहरादून । अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन  की जयंती शारदीय नवरात्रि में पहले दिन मनाई जाती है। प्रथम नवरात्रे पर पूरे भारत वर्ष ही नही अपितु पूरे विश्व में अग्रवाल समाज महाराजा का जन्मदिन बहुत धूम धाम से मनाता है। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी अनेक वैश्य अग्रवाल समाज ने प्रात अग्रवाल धर्मशाला और अग्रसेन चैक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया।
रविवार को देहरादून में महाराजा अग्रसेन की जयंती और नवरात्रि के पावन प्रथम दिवस पर अग्र समाज में एक नई संस्था अग्रवाल वैश्य एकता मंच का उदय हुआ, जिसके सदस्यों द्वारा रविवार को अग्रसेन भवन गांधी रोड पर प्रातः काल में एकत्र होकर एक कार्यकर्म आयोजित कर महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव मनाया । रविवार सुबह अग्रसेन  महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, उसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर आरती की और सभी को जन्म जयंती की बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर संजय गर्ग,दीपक गर्ग,विक्की गोयल,कांग्रेस नेत्री रीना सिंघल, अदिति गर्ग,तुषार,रोहित,रविन्द्र रस्तोगी,डॉक्टर कृष्ण मोहन अग्रवाल,कान्हा मित्तल सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

आगे पढ़ें 

Next Post

Operation Ajeya: 10 citizens of Uttarakhand returned to Israel

आपरेशन अजेयः इजरायल लौटे उत्तराखंड के 10 नागरिक  देहरादून। इजरायल युद्ध के बीच देशवासियों को वापस लाने कवायद जारी है। इन्हें वहां से सही सलामत निकालने के लिए ऑपरेशन अजेय चलाया जा रहा है। ऑपरेशन अजेय के तहत इजराइल में फंसे भारतीयों को सही सलामत स्वदेश वापस लाया जा रहा […]

You May Like