HTML tutorial

गुलाब सलाट ऐक्शन ऐक्टर को नेशनल अचीव मेंट फिल्मी अवार्ड पुरस्कार मिला

Pahado Ki Goonj

   श्रीमान सम्पादक

  पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय समाचार पत्र

दैनिक  न्यूज पोर्टल  देहरादून  उत्तराखंड 

महोदय 

सालों की मेहनत करने के बाद आपके आशीर्वाद और सपोर्ट से मुझे एक और फिल्मी अवार्ड से नवाजा है। मुंबई में 4 जून 2023 नेशनल अचीवमेंट फिल्मी अवार्ड पुरस्कार मिला है। इस खबर को आपके ध्यान में लेकर आपके लोकप्रिय न्यूज पोर्टल पर जरूर लगवाना सर आपसे मेरी दो🙏🙏 हाथ जोड़कर नम्र विनंती है   

                           प्रार्थी

                     गुलाब सलाट ऐक्शन ऐक्टर


 गरीबी का कहर टूटने के बाद और सालों की मेहनत के बाद गुलाब सलाट एक्शन एक्टर को ऐसे अनेक अवार्ड मिले है ।फिल्मी अवार्ड नेशनल एचिवमेट तारीख 4 जून 2023 को मुंबई से मिला पुरस्कार दिल्ली बॉलीवुड सीने रिपोर्टर अवार्ड नागपुर गौरव महाराष्ट्र पुरस्कार मुंबई जनगौरव कार्य दर्पण पुरस्कार वडोदरा सीने मीडिया अवार्ड वाइब्रेट गुजराती फिल्म अवार्ड से नवाजा है गुलाब का जीवन परिचय गुलाब एक्शन एक्टर आनंद गुजरात की पैदाइश है गुलाब के माता पिता बहुत ही गरीब थे और उनका पूरा जीवन चारपाई के तंबू में गुजार दिया था लेकिन गुलाब के पिता तम्मा भाई सलाट एक हाथ मजदूरी कर  अपने बेटे को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश में थे और उसमें एक नाम था गुलाब सलाट का जो 8 वर्ष की उम्र से ही फिल्म बॉलीवुड का लगाव था कि मैं एक बार फिल्मों में काम करूंगा पापा को यह बोला था ।आगे पढ़ें  

https://youtu.be/levxAS7AcN0

24×7 देखें http://Ukpkg.com और http://Pkgnews24.com न्यूज पोर्टल।

Paytm N0: 9456334283

पापा ने वही बात को लेकर मेहनत करना चालू कर दिया रात दिन मजदूरी कर कर अपने बेटे को एक अकैडमी में जॉइनिंग करवा दिया मार्शल आर्ट कराटे ऑल इंडिया वाडो काई कराटे डो एकेडमी इंडिया इंटरनेशनल मै करीबन 5 साल लगातार मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कराटे मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट की डिग्री हासिल की और गुलाब अपने डांस की कड़ी मेहनत कर कर बाग बगीचों में प्रैक्टिस करते थे बिना मास्टर के जिमनास्टिक और डांस की ट्रेनिंग लेने गए हैदराबाद वहां से कड़ी मेहनत कर कर 1 साल के बाद डिग्री मिली पिता तम्मा भाई का देहांत हो गया पिता के जाने के बाद हालात ऐसे थे आनंद रामनगर की स्कूल में पढ़ाई करने जाते थे मैत्री विद्यालय रामनगर हालात ऐसे थे आठवीं कक्षा तक पढ़ाई छोड़ना पड़ा घर में काफी परेशानियां बढ़ने लगी हर जगह जगह हर स्टेट में गए गुलाब और फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर से अपने काम के लिए गुजारिश की लेकिन नाकाम रहा अपने शहर वापस आए और फिर अपनी ट्रेनिंग करना चालू कर दिया अपने पापा का शहर का नाम रोशन करुंगा हिम्मत नहीं हारे किस्मत ऐसी जगी किस्मत सीरियल जय जय जग जननी दुर्गा मां जय बजरंगबली फिल्म में काम करने की शुरुआत सीरियल से हुई छोटी बड़ी 17 फिल्मों में काम मिला हिंदी गुजराती भोजपुरी अप कमिंग फिल्म भविष्य का सुपरस्टार जिसमें लीड हीरो का रोल करेंगे जिसकी शूटिंग गुजरात महाराष्ट्र दिल्ली बैंगलोर एंड कोलकाता मै होगी गुलाब रात दिन कम से कम 8 घंटा मेहनत और प्रैक्टिस लगातार कराटे मार्शल आर्ट जिमनास्टिक योगा बॉडी स्टंट ब्रेक डांस लाठी नानचाकू तलवार राइफल शूटिंग एवं फिल्मी एक्टिंग करते थे अपने फिल्म के गुलाब एक्शन एक्टर अपने पिता का नाम रोशन करने का सपना बहुत जल्द पूरा करूंगा आज गुलाब सलाट ऐक्शन ऐक्टर नाम मीडिया के वजह से पूरे भारत में अपनी एक अच्छी पहचान बनाया है मीडियावालों को लाखों-करोड़ों सलाम है मेरी तरफ से

Next Post

आज के पंचांग के साथ देश विदेश की खबरें जानिए

*यो देवो अग्नौ योऽप्सु यो विश्वं भुवनमाविवेश।* *य ओषधीषु यो वनस्पतिषु तस्मै देवाय नमो नमः* अर्थ- उस परब्रह्म परमेश्वर को बार-बार नमस्कार है जो अग्नि में, जल में, सभी भुवनों में, औषधियों में, वनस्पतियों में व्याप्त है। ======================== 🌹🌹आज का विचार 🌹 🌹 *”प्रकृति में गहराई से देखना शुरू करो, […]

You May Like