HTML tutorial

काशी पहुंचे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पुष्पवर्षा डमरू वादन व जयकारे के साथ भक्तों ने किया स्वागत वंदन

Pahado Ki Goonj

जय बदरीविशाल 

काशी पहुँचे पूज्यपाद परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज ।

काशी पहुंचे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पुष्पवर्षा डमरू वादन व जयकारे के साथ भक्तों ने किया स्वागत वंदन

वाराणसी,
जम्मू से माता वैष्णों देवी का दर्शन कर त्रिदिवसीय प्रवास के बाद दिल्ली होते हुए वायुमार्ग से परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज काशी पहुंचे।

उक्त जानकारी देते हुए शंकराचार्य जी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज का बाबतपुर एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश उपाध्याय, सतीश अग्रहरी,चांदनी चौबे के नेतृत्व में भक्तों ने स्वागत किया।बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से शंकराचार्य जी महाराज सोनारपुरा चौराहे पहुंचे जहां उपस्थित सन्तों व भक्तों के भारी भीड़ ने डमरू के थाप पर पुष्पवर्षा व जयकारे के साथ उनका स्वागत व वंदन किया।सोनारपुरा से हरिश्चंद्र मार्ग होते हुए पूज्य महाराज जी रामानंद भवन(मोक्षायतयन) पहुंचे जहां उनका चरण पादुका पूजन हुआ।जिसके अनन्तर पूज्यश्री श्रीविद्यामठ पहुचे जहां ब्रह्मचारी भृतानंद सहित अनेकों वैदिक विद्वानों ने पुनः उनका चरणपादुका पूजन किया।
श्रीविद्यामठ में उपस्थित संतों भक्तों को अपना आशीष प्रदान किया।एक प्रश्न के उत्तर में पूज्यश्री ने कहा कि धर्म का मेरुदंड काशी नगरी शुरू से सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करती रही है।काशीवास का सौभाग्य विरले ही प्राप्त होता है।काशीवासियों को दृढ़ता से धर्म का पालन कर अपने जन्म को सफल बनाना चाहिए।

समस्त कार्यक्रम में प्रमुख से साध्वी पूर्णम्बा दीदी,साध्वी शारदम्बा दीदी जी,ज्योतिर्मठ के मुख्य कार्याधिकारी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय,डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी,बसंत राय भट्ट,यतींद्र चतुर्वेदी,हजारी कीर्ति शुक्ला,हजारी सौरभ शुक्ला,सुनील शुक्ला,सतीश अग्रहरी,अशोक शाहू,अभय शंकर तिवारी,जयन्तु शास्त्री,सुनील उपाध्याय,राकेश पाण्डेय,जंतलेश्वर यादव,सदानंद तिवारी,आशीष गुप्ता,किशन जायसवाल,विवेक पाण्डेय,संदीप राय,सावित्री पाण्डेय,नीलम दुबे,लता पाण्डेय,अजित मिश्रा,मनोज सोलंकी,अमित तिवारी, रास शुक्ला आदि लोग सम्मलित थे।

#काशी #kashi #varanasi #benaras #वाराणसी #बनारस

Next Post

दूसरे दिन लोकतंत्र में चौथे स्तंभ को  संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए  जीतमणि पैन्यूली का धरना प्रदर्शन मोन व्रत जारी रहा

देहरादून: देश के लोकतंत्र में चौथे स्तंभ को  संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए  जीतमणि पैन्यूली  संयोजक  उत्तराखंड  पत्रकार संघठन समन्वय समिति  देहरादून  व श्रीमती सबनम चौहान (अनु)  पत्रकार का  मांग  पूरी करने के लिए  अनिश्चित कालीन  मोन व्रत, धरना-प्रदर्शन  गांधी पार्क  राजपुर रोड पर  दूसरे दिन जारी रहा  और  कल  […]

You May Like