HTML tutorial

सुगम यातायात हेतु उत्तरकाशी मे दुपहिया वाहनों के लिए मिनी पार्किग्स की शुरुआत ।

Pahado Ki Goonj

सुगम यातायात हेतु उत्तरकाशी मे दुपहिया वाहनों के लिए मिनी पार्किग्स की शुरुआत ।

उत्तरकाशी मुख्यालय में पर्यटन पुलिस चौकी, भटवाडी स्टैण्ड के पास बनायी मिनी पार्किग।

उत्तरकाशी । ब्यूरो

पाहाड़ी क्षेत्रों में पर्याप्त जगह के आभाव में ट्रैफिक जाम की स्थितियां हमेशा बनी रहती है। आगामी चारधाम यात्रा-2023 व पाहडी जनपदों में सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड द्वारा मिनी पार्किग्स तैयार करने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिस क्रम पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी के आदेशानुसार उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उत्तरकाशी में ‘मिनी पार्किग्स’ की शुरुआत की गयी है। चारधाम यात्रा के मुख्य पडावों व भीड-भाड़ वाले स्थानों/मुख्य कस्बों में छोटे-2 स्थानों को चिह्नित कर वाहनों को पार्क करने हेतु मिनी पार्किग्स के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत करते हुये । रविवार को उत्तरकाशी मुख्यालय में भटवाडी टैक्सी स्टैण्ड के पास स्थित पर्यटन पुलिस चौकी के पास वाले खाले स्थान को निरीक्षक यातायात, राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम द्वारा दुपहिया वाहनों हेतु मिनी पार्किग बनाया गया है। अभी पुलिस द्वारा उत्तरकाशी मे अन्य जगहों, डुण्डा, चिन्यालीसौड़, गेवला, बडकोट, पुरोला आदि स्थानों पर भी ऐसे स्थानों को चिह्नित कर मिनी पार्किग्स तैयार किये जायेगें।

Next Post

राज्यपाल ने गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश में पावन चिंतन धारा आश्रम द्वारा आयोजित "युवा अभ्युदय मिशन" कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

*राजभवन देहरादून/गाजियाबाद 19 मार्च, 2023* राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि आज के समय में हमें जागृत युवा शक्ति की आवश्यकता है और यही भारत की युवा शक्ति के जागरण का भी उचित समय है। राष्ट्र नायक स्वामी विवेकानन्द जी ने जो उद्घोष किया था एक […]

You May Like