HTML tutorial

21 अक्टूबर को पीएम मोदी उत्तराखण्ड दौरे पर

Pahado Ki Goonj

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्घ्द्र मोदी 21 अक्घ्टूबर को उत्घ्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे। यह उनका केदारनाथ धाम मंे छठवां दौरा होगा। इसके लिए धामों में पिछले कुछ दिनों से तैयारियां की जा रही है।
बताया जा रहा है कि धाम के साथ ही भारत के अंतिम गांव माणा में भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से आध्यात्मिक लगाव है। जब भी उन्हें समय मिलता है, वह अपने आराध्य केदारनाथ के दर्शनों के लिए चले आते हैं।अब तक प्रधानमंत्री नरेन्घ्द्र मोदी पांच बार केदारनाथ और एक बार बदरीनाथ आ चुके हैं। 21 अक्घ्टूबर को यह केदारनाथ में उनका छठवां और दूसरा दौरा होगा। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि अपने इस दौरे में वह उत्तराखंड को कोई नई सौगात दे सकते हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक दौर के समय केदारनाथ के नजदीक ही ध्घ्यान गुफा में साधना की थी। जून 2013 की आपदा में केदारपुरी के तबाह होने के समय भी मोदी उत्तराखंड आए थे।

Next Post

समस्याओं के समाधान हेतु संवाद जरूरी:पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री

 देहरादून, पहाडोंकीगूँज,मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कुठालगेट, देहरादून स्थित एक निजी होटल में अयोजित “शिखर पर उत्तराखंड” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री   धामी ने अपने बिचार में स्पष्ट  किया कि जहाँ भी राज्यहित या जनहित में जरूरत पड़ी तो सरकार कठोर फैसले लेने से पीछे नही हटेगी। सरकार […]

You May Like