पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि० के परिचालन एवं अनुरक्षण की तैयारियों का विवरण जानिए

Pahado Ki Goonj

देहरादून ukpkg.com,प्रदेश में इस समय धान की फसल लगाने का  समय है वहीं उद्योग में काम करने के लिए वर्करों का सिप्ट बदलने का समय है प्रदेश की बिजली व्यबस्था को सुधारने के लिए अब विभाग हरकत में आया है ।  उत्तराखंड पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि० के परिचालन एवं अनुरक्षण गढ़वाल / कुमाऊँ क्षेत्र के अन्तर्गत की जा रही तैयारियों  में

https://youtu.be/2nSaI7HKuhc

पूज्यपाद महाराजश्री को सुनें 🙏
 https://youtu.be/5atUA0-_wss

चातुर्मास्य व्रत के अन्तर्गत चल रहे नित्य सत्संग का श्रवण करें ।

 चातुर्मास्य_व्रत_२०७९
 क्या अंतर है अल्लाह और परब्रह्म में ??

प्रश्न प्रबोध के क्रम में शशिकान्त पाटिल जी द्वारा पूछा गया

आप सब श्रवण करें , कमेन्ट करें और शेयर करें 🙏🙏

#PrashnaPrabodh #प्रश्नप्रबोध

1. इमरजेंसी ब्रेकडाउन को अटेंड करने के लिए टीम बना दी गयी है व उपसंस्थानों पर वाहनों की समुचित व्यवस्था रहेगी।
2. प्रत्येक उपसंस्थान पर सुदृढ संवाद प्रणाली उपलब्ध रहेगी तथा प्रत्येक अधिकारी को 24 घंटे मोबाइल फोन स्विच ऑन रखने के निर्देश दिये गये हैं। किसी भी आकस्मिकता की सूचना अविलम्ब उच्चाधिकारियों, मुख्यालय तथा नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं।
3. उपसंस्थानों पर आवश्यक T&P व  different spares की उपलब्धता रहेगी।
4. आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफ, अनुमानित लागत व ठीक कराये जाने की समयावधि के सम्बन्ध में सूचना अविलम्ब राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र व जनपद आपदा परिचालन केन्द्र को उपलब्ध करा दी जायेगी।
5. प्रत्येक उपसंस्थान पर  Drainage System सुदृढ़ रहेगी।
6. उपसंस्थान पर अत्यधिक पानी भराव की स्थिति से निपटने के लिए बाह्य एजेन्सी से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है।
7. प्रत्येक विद्युत उपसंस्थान पर अग्निशमन विभाग तथा अग्निशमन अधिकारी के दूरभाष संख्या उपलब्ध रहेंगे।
8. प्रत्येक उपसंस्थान पर नोडल अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारियों / एन.डी.आर.एफ. के नम्बर उपलब्ध रहेंगे।
9. लाईनों के sensitive tower locations की जांच व सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु व पानी के अत्यधिक बहाव के दौरान नदी किनारे खड़े टॉवरों के बचाव हेतु यदि आवश्यक है तो spur/protection wall बनाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।

10. लाईनों की  preventive maintenance/gallery में आ रहे पेड़ों की कटाई-छटाई की जा रही है।
11. लाइन चार्ट व नदी किनारे टावरों के नम्बरों की सूची सम्बन्धित उपसंस्थान के नियंत्रण कक्ष पर उपलब्ध रहेगी।
12. आकस्मिकता हेतु अन्य पारेषण यूटिलिटी / पी.जी.सी.आई.एल. से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। जिससे  ERS की व्यवस्था उपलब्ध हो सके। इन उपायों से कितना लाभ जनता को मिलता है यह भविष्य के में दिखाई देगा।

Next Post

पत्रकारिता की मान्यता नियमावली संशोधित करने का भेजा सुझाव पत्र।।

पत्रकारों की मान्यता नियमावली संशोधित करने का भेजा सुझाव पत्र।। उत्तरकाशी । ब्यूरो उत्तराखंड सरकार की प्रस्तावित प्रेस प्रतिनिधि मान्यता नियमावली 2022 में संशोधन करने को लेकर प्रेस क्लब उत्तरकाशी एवं जिला पत्रकार संघ ने जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम महानिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तराखंड सरकार को सुझाव […]

You May Like