HTML tutorial

अमूमन कॉंग्रेस पार्टी को वादे कर भूल जाने की आदत है-जोशी

Pahado Ki Goonj

 देहरादून, Ukpkg.com,न्यूज पोर्टल,

धाम,चार काम’ के लिए अलग मंत्रालय बनाने के बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा, “अमूमन कॉंग्रेस पार्टी को वादे कर भूल जाने की आदत है और इस मर्तबा तो उनके घोषणापत्र के वादे इतने हवा हवाई है कि जनता भरोसा ही नहीं कर रही है । शायद तभी इन सबके लिए अलग मंत्रालय बनाने का एक और फर्जी वादा कॉंग्रेस के प्रवासी नेता कर रहे हैं । उन्होने तंज़ कसते हुए कहा कि वादाखिलाफी के रिकॉर्ड को देखते हुए देवभूमि की जनता कॉंग्रेस के स्थानीय नेताओं को सीरीयस नहीं ले रही है, तभी बाहर से आए नेता वादों के लिए घोषणापत्र मंत्रालय बनाने का वादा कर रहे हैं । एक समय था जब कॉंग्रेस की सरकारों में थोक में दर्जाधारी मंत्री बनाए गए और उनके नेता सिर पे ललबत्ती लगाकर घूम रहे थे, लाल बत्तियों की यूनियन बना रहे थे, कुछ इसी तर्ज़ पर उनके नेता आज घोषणापत्र पूर्ति मंत्रालय के वादे कर रहे हैं । कॉंग्रेस को भलीभांति मालूम है कि उनकी सरकार नहीं आने वाली और उनके नारे का असली अर्थ है चार धाम यानि सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका और रॉबर्ट वड़ेरा, वहीं चार काम का अर्थ है भय, भ्रष्टाचार, जरूरी सामानों के लिए लंबी-लंबी कतारें और अराजकता ।

 

 

Next Post

वेब मीडिया की सबसे लोकप्रिय पार्टी बनी कांग्रेस,बीजेपी व अन्यदलो का नम्बर कम है

  उत्तराखंड: उत्तराखंडमें होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की जनता के बीच काँग्रेस पार्टी की लोकप्रियता में लगातार इज़ाफ़ा हुआ है। आम जनमानस के दिलों में कांग्रेस अपने जनहित की घोषणाओं के साथ जगह बना चुकी है। प्रदेश की आम जनता के साथ ही सोशल मीडिया में […]

You May Like