HTML tutorial

धर्मपुर विधानसभा सीट पर भाजपा मण्डल अध्यक्षा पूनम ममगई ने जनता की सेवा में महिला भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए दावेदारी पेश की है

Pahado Ki Goonj

देहरादून की धर्मपुर विधानसभा सीट पर भाजपा मण्डल अध्यक्षा और वरिष्ठ नेत्री पूनम ममगई ने भी दावेदारी पेश की है। भाजपा द्धारा विधानसभा चुनावों में महिलाओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने की संभावनाओं को देखते हुए पूनम पार्टी के लिए सशक्त चेहरा साबित हो सकती है ।
इन दिनों भाजपा में बड़ी संख्या में मौजूदा विधायकों के टिकट काटने की आशंकाओं में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाली विधानसभा में एक है धर्मपुर विधानसभा सीट ।

हालांकि यहाँ के वर्तमान विधायक विनोद चमोली पूर्व में कई मर्तबा मेयर रहने के कारण पार्टी के चर्चित नामों में शामिल हैं । लेकिन उनको लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी हैं ।

https://youtu.be/FBqEt3hgucc

30-30मिनट रोज सुनियेगा मनोकामनाएं पूर्ण होने के लिए लाइक, रोज 11 लोगो को शेयर किजयेगा जी

 

वहीं पार्टी रणनीतिकार भी यहाँ से किसी चुनावी दृष्टि से नए और सांगठनिक रूप में अनुभवी उम्मीदवार को उतारने के पक्ष में है । चूंकि यहाँ सभी संभावित दावेदारों में पूनम का पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्य करने का लगभग तीन दशक का अनुभव, क्षेत्रीय समीकरण के हिसाब से पहाड़ी मूल का और महिला होना उनके पक्ष में जाता है । पूनम की बढ़चढ़ कर सामाजिक कार्यों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी ने राजनीति से अलग भी लोकप्रिय पहचान दी है ।
पार्टी का एक बड़ा तबका भी मानता है कि उनके जैसे अनुभवी, जुझारू, युवा और जनाधार वाली महिला की उम्मीदवारी देहरादून शहर की अन्य विधानसभाओं को भी पार्टी के पक्ष में प्रभावित करेगी । चूंकि पार्टी पर्यवेक्षक का सभी विधानसभाओं से उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने की प्रक्रिया को देखते हुए पूनम ने धर्मपुर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है । पूनम ने स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने में महिलाओं की बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।जनता का कहना है कि नेतृत्व करने के मामले में महिलाओं को शून्य कर दिया गया ।। चूंकि उत्तराखंड प्रदेश भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही पृथक राज्य का दर्जा प्राप्त कर पाया था तो मुझे विश्वास है कि पार्टी अब उत्तराखंड में महिलाओं को मौका दे कर इस प्रदेश को विकास की गति प्रदान करने का कार्य करेगी और पार्टी ने उन्हे मौका दिया तो वह क्षेत्रीय जनता और पार्टी की उम्मीदों पर अवश्य खरा उतरेंगी ।

Next Post

उत्तरकाशी - युटिलिटी वाहन दुर्घटना में एक कि मौत , चार घायल ।

उत्तरकाशी युटिलिटी वाहन दुर्घटना में एक कि मौत , चार घायल । उत्तरकाशी ब्यूरो आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि में चिन्यालीसौड़ क्षेत्र अंतर्गत बनचौरा मोटर मार्ग पर हट नाली के पास एक युटिलिटी वाहन संख्या- UK-10TA -0749 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें 05 लोग सवार थे। […]

You May Like