HTML tutorial

गढ़वाल समाज के समस्त सम्मानित महानुभावों के समक्ष पैनल न॰ 1 ने अपना संकल्प-पत्र प्रस्तुत कर दिया है- महावीर सिंह राणा

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली पहाडोंकीगूँज,महावीर सिंह राणापूर्व महासचिव गढ़वाल हितेषिणी सभा (पजी•) गढ़वाल भवन, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली मार्ग ,नई दिल्ली एवं (उपसंरक्षक) , गढ़देशीय भ्रातृ मण्डल (पजी•) गढ़वाल सदन, कड़कड़डुमा, दिल्ली ने कहा है कि
गढ़वाल समाज के समस्त सम्मानित महानुभावों के समक्ष पैनल न॰ 1 ने अपना संकल्प-पत्र प्रस्तुत कर दिया है।

न01यूट्यूब चैनल एवं ukpkg.comन्यूजपोर्टल वेव चैनल

pkgnews24.com अंग्रेजी भाषा न्यूज पोर्टल वेव चैनल संपादक जीतमणि पैन्यूली समाचार, शुभकामनाएं, विज्ञापन वट्सप न0 7983825336 पर भेजडीजयेगा।

सभी लाइककरके शेयर करें। 

आप जनहित की सेवा करने के लिए हमें दानस्वरूप, शुभकामनाएं विज्ञापन देते हुए मददगार होना चाहें

श्रद्धा से नाम:pahadon ki goonj

bank of India ac न0 705010110007648

IFSC: BKID0007050 मेन ब्रांच देहरादून

https://youtu.be/IbHH0Wl-2oc

अर्थात किस विषय एवं सोच के साथ यह टीम आगे बढ़ेगी। इसके विपरीत पेनल नंबर-2 का समाज के प्रति क्या संकल्प है अभी तक नहीं बताया, उनके उम्मीदवार प्रत्याशी लगातार नकारात्मक अपनी सोच एवं विचारों को प्रकट कर रहे है। निश्चित रूप से वह उनका स्वभाव है एवं संस्कार हो, जो हमें चुनाव के समय दिख रहा है। गढ़वाल समाज यह सब भलि-भातिं देख रहा है। यहाँ सभी सम्मानित सदस्य बुद्धिमान है और निश्चित ही सब कुछ देखते हुए आगामी रविवार, 7 नवम्बर, 2021 को अपने विवेकानुसार मतदान का उपयोग करेगें ।

धनतेरस के पर्व पर आपको सम्पादक जीतमणिपैन्यूली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं https://ukpkg.com/heartiest-congratulations-and-best-wishes-to-you-on-the-occasion-of-dhanteras-from-the-editor-jeetmanipainuli-family/
यद्यपी पैनल न॰ 1 में समाज सेवा व प्रशासनिक सेवा, सांस्कृतिक,साहित्यिक, कला एवं खेल तथा अन्य विधाओं में अद्भुत कार्य कर रहे महानुभावों का समाहित पैनल है , गढ़वाल हितेषिणी सभा के इतिहास में पहली बार 3 वरिष्ठ नारी-शक्ति ( श्रीमती संयोगिता ध्यानी, श्रीमती मनोरमा तिवारी भटट् एवं श्रीमती यशोदा घिल्डियाल ) को पेनल नम्बर-1 ने चुनाव में उम्मीदवार बनाकर गढ़वाली मातृ-शक्ति का सम्मान किया है। सम्पूर्ण गढ़वाल समाज पेनल नम्बर-1 के आभारी है, जबकि इसके विपरीत पेनल नम्बर-2 में महिलाओं को छोड़कर सभी पदों पर सांठ-गांठ कर आपस में बांट लिये है।*
*फिर भी पैनल न॰ 1 का मानना है कि हमारा समाज बहुत ही दक्ष व प्रतिभावान महानुभावों से भरा पड़ा हैं। अब दायित्व गढ़वाल भवन की चुनी हुई कार्यकारिणी का होगा। कि वह किस प्रकार इस विराट कौशल को आमन्त्रित कर अपनी योजनाओं में समाहित कर समाज के कल्याणकारी कार्यों में योजनाबद्ध तरीके से सदुपयोग कर पाती है।, और इसके लिए टीम पैनल न॰-1 प्रतिबद्ध है।*
*आप देख सकते हैं टीम पैनल न॰ 1 में शामिल एक-एक सदस्य समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति है। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में कौशल एवं अनुभव को सामर्थ्यानुसार समाज कल्याण हेतु उपयोग किया है। यह टीम गढ़वाल के सभी जिलों के प्रतिनिधित्व पर विश्वास करती है। इसलिए उपरोक्त पेनल में सम्पूर्ण गढ़वाल को प्रतिनिधित्व दिया गया है।*
*गढ़वाल भवन को एक सामाजिक,साहित्यिक,सांस्कृतिक,स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं खेलों तथा रोजगारपरक गतिविधियों का केन्द्र बनाने हेतु सम्पूर्ण समाज एवं प्रोफेशनल महानुभावों का सहयोग लिया जायेगा।*
आप से विनम्र अनुरोध है, आगामी रविवार ,दिनांक 7 नवम्बर 2021 को गढ़वाल हितैषिणी सभा (पजी•) के वर्ष ( 2021-2024) के चुनाव होने जा रहे है। समय : – (सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे) आप सभी सम्मानित सदस्य अपने मतदान का समाजहित में अवश्य उपयोग करें।
पुन: मेरा आप सभी आदरणीय महानुभावों से सप्रेम निवेदन है। उपरोक्त तारीख एवं समय को ध्यान में रखते हुए पेनल नम्बर-1 को अपना स्नेह एवं आशीर्वाद तथा अमूल्य वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनायें।

 

Next Post

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढा।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढा। देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आगनबाड़ी कार्यकर्तीयों को रूपये 1800 व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को रूपये 1500 तथा आगनबाड़ी सहायिकाओं को रूपये 1500 की मासिक मानदेय वृद्धि किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास  हरिचन्द्र […]

You May Like