HTML tutorial

ब्ल्यू डार्ट कुरियर का अधिकारी बन 90 हजार ठगे

Pahado Ki Goonj

देहरादून। ग्रेटर नोएडा में अपनी बेटी को कुरियर से दस्तावेज भेजना दून निवासी व्यक्ति को भारी पड़ गया। ब्ल्यू डार्ट कुरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर एक ठग ने व्यक्ति के खाते से 90 हजार से अधिक की रकम उड़ा दी। डालनवाला पुलिस को न्यू रोड निवासी प्रभात डिमरी ने शिकायत दी कि उनकी बेटी ग्रेटर नोएडा रहती है। उसे कुछ दस्तावेज भेजने के लिए उन्होंने गूगल पर कुरियर कंपनी का फोन नंबर सर्च किया। जिस पर उन्हें ब्ल्यू डार्ट कंपनी के नाम से एक नंबर प्राप्त हुआ। जिस पर फोन करने पर अज्ञात ने खुद को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने लाकडाउन के कारण कुरियर सर्विस में कुछ औपचारिकताएं किए जाने की बात कही और उनसे पंजीकरण शुल्क भरने को कहा। आरोपित ने उन्हें एक फार्मेट को भरने के लिए दिया और साथ में क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान करने को कहा। आरोपित ने उनके कार्ड से विभिन्न किश्तों में 90 हजार 650 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Next Post

भाग -2 भगवान श्रीरामचन्द्र जी का अवतरण और श्रीनाम की महिमा का माहात्म्य में कोरोना के उपाय 

उत्तरकाशी पहाडोंकीगूँज   राम चरितमानस मुनि भावन । *बिरचेउ  संभु सुहावन  पावन ॥* *भावार्थ   *श्री रामचरितमानस मुनियों को अति पावन प्रिय है। इस सुहावने और पवित्र मानस की भगवान श्री आशुतोष काशी विश्वनाथ शिव शंकर भोलेनाथ महादेव जी ने स्वयं अपने कर कमलों से रचना की थी।* *रचि महेश निज मानस […]

You May Like