HTML tutorial

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा कोविड-19 के संक्रमण कि दृष्टिगत फ्लैग मार्च/जनजागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा कोविड-19 के संक्रमण कि दृष्टिगत फ्लैग मार्च/जनजागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन।

उत्तरकाशी :-  मदनपैन्यूली।                                     पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज भट्ट के दिशानिर्देशन शुक्रवार को दीवान सिंह मेहता, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के नेतृत्व में उत्तरकाशी बाजार मे आम जनमानस को कोरोना वॉयरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से उत्तरकाशी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च/जनजागरुकता रैली निकालकर आमजन को कोविड़-19 सुरक्षा हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने, मास्क पहनने एवं सैनेटाईजर का प्रयोग करने तथा इनके फायदों के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया, इस दौरान पुलिस कर्मियो द्वारा लोगों को मास्क व पम्पलेट्स भी वितरित किये गए। फ्लैगमार्च मे कोविड़ नियमों का पालन करते हुये प्रभारी निरीक्षक स्था0अभि0 ईकाई उत्तरकाशी, थानाध्यक्ष कोतवाली सहित पुलिस, पी0ए0सी0, एस0डी0आर0एफ0, होमगार्ड्स व पीआरडी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसके अतिरिक्त बड़कोट पुलिस व फायर के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा बड़कोट क्षेत्रार्न्तगत कोविड जनजागरुकता रैली/कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को मास्क व पम्पलेट्स वितरित कर जागरुक किया गया वही धरासू पुलिस द्वारा भी ब्रह्मखाल व चिन्याली सौड़ मे कोविड़ जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को कोरोना महामारी के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया। उक्त कार्यक्रमों के दौरान पुलिस द्वारा लोगों को जागरुक करने हेतु विभिन्न स्थानों पर कोविड़ जनजागरुकता फ्लेक्सी/बैनर भी लगाये गये।

 

Next Post

देवी माहात्म्य अध्याय- 13 जानिये

देवी माहात्म्य अध्याय- 13 (अन्तिम) इस अध्याय में:- (सुरथ और वैश्य को देवी का वरदान) ऋषि कहते हैं- ‘राजन्! इस प्रकार मैंने तुमसे देवी के उत्तम माहात्म्य का वर्णन किया। जो इस जगत् को धारण करती हैं, उन देवी का ऐसा ही प्रभाव है। वे ही विद्या (ज्ञान) उत्पन्न करती […]

You May Like