उत्तरकाशी ,पहाडोंकीगूँज समाचार,कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाल सजवाण ने इलाके का भर्मण करते हुए प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गाजणा इलाके के भड़कोट गांव मे नदी में बह जाने से आसामयिक मृत्यु को प्राप्त हुए नरेश पोखरियाल के निवास पर पहुंच उनके शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त की। उसके बाद ल्वारखा गांव में “श्रीकाल नव युवा समिति” के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होकर केे कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अबसर पर क्षेत्रीय युवाओं ने उनका स्वागत कर समिति की रूप-रेखा से उन्हें अवगत कराया। समारोह में सजवाण ने अनेक जनसमस्याओं को सुनते हुए क्षेत्र वासियों से कोरोना महामारी संकट के चलते आ रही समस्याओं तथा क्षेत्र की नेटवर्क, सड़क,स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था पर बातचीत की।
इस दौरान भड़कोट ल्वारखा के अनेक युवा साथियों ने कांग्रेस एवं पूर्व विधायक सजवाण पर विश्वास व्यक्त कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमे प्रवीण कुमार,संजय, गिरधारी, रोशन, उत्तम, रविन्द्र, अनिल, कुमज, धनपाल,
अरविंद शाह, अजय कोहली, शुभम शाह, सूरज, रणवीर, चंद्रमणी, दीपक सोनी, विकास, प्रभात, संदीप, अजय, भरत लाल, सौरव, महादेव आदि ने सदस्यता ग्रहण की।
इसके बाद पूर्व विधायक सजवाण कमद गांव पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मिलकर जनसंपर्क किया व लोगों के सुख-दुख में सम्मिलित होकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, कांग्रेस सचिव किशन पंवार, अनु0 विभाग विकासखंड डुंडा के अध्यक्ष राहुल ढोंडियाल, नगरपालिका सभाषद मनोज शाह, चंदन पंवार, द्वारिका सेमवाल, शावल चंद युवा नेता दिनेश राणा, रविन्द्र पंवार, नरेंद्र नेगी, मधु भंडारी, प्रवीण कुमार व अन्य मौजूद रहे।
अन्य समाचार आगेपढें
विरेन्द्र सिंह रावत ने 20 बिंदुओं (सुझाव) को स्वीकारा उत्तराखंड सरकार के खेल मंत्री अरविंद पांडेय का आभार व्यक्त किया
उत्तराखंड के नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन रेफरी, देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच, अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड सरकार के खेल मंत्री श्री अरविंद पांडेय जी द्वारा एक सप्ताह पूर्व खेल नीति पर सभी से खेल का कैसे विकास हो उसके लिए सुझाव मांगे गए थे जिसमें विरेन्द्र सिंह रावत के 26 सुझाव मे से 20 सुझाव का स्वीकार किया गया इसके लिए कल दिनाँक 25 अगस्त को उत्तराखंड के सचिवालय देहरादून के वीर चंद्र सिंह गढवाली सभागार मे मीटिंग का आयोजन हुआ सरकार ने सभी के सुझाव को सम्मलित कर बताया गया
सेवा में, हमारे 20 सुझाव स्वीकार करने पर खेल मंत्री जी को बधाई और शुभकामनायें दी और कहा अगर ये सुझाव अतिशीघ्र धरातल पर उतर जाए तो कई युवाओं का भविष्य बन जाएगा और उत्तराखंड खेल का हब जल्दी ही बन जाएगा, खिलाडियों को पलायन नहीं करना होगा घर पर ही रोजगार मिल जाएगा
01. सर्वप्रथम ग्रासरूट 6 की जगह 8 साल से ऊपर के साल के खिलाडियों हेतु बेह्तरीन स्पोर्ट्स कोलेज /हास्टल /एकेडेमी खोली जाए जिसमें उचित ग्राउंड, खाने की उचित व्यवस्था, शिक्षा की उचित व्यवस्था अच्छी हो सरकारी और गैर सरकारी संस्था
02. कोच की फिटनेस अछि हो, अपडेट हो, physically, theorycally, practically का ज्ञान हो, अनुभवी हो, प्रत्येक खिलाड़ी को मोटीवेट करना जानता हो कोच जिस खेल का एक्सपर्ट हो उसको बारीकी का ज्ञान हो स्थाई / अस्थाई कोच होना चाहिए
03. खेल के सारे equipment होने चाहिए जो कोचिंग देने मे उपयोग हो, सुबह 5 बजे से 7 बजे तक शारीरिक फिटनेस, 11 से 1 बजे तक खेल की पड़ाई, सायं 4 बजे से 6 बजे तक प्रेक्टिकल आपस मे मैच खेलना/खिलाना, बाहरी टीम के या अन्य टीम से मैच खेलना अगर खिलाड़ी ये दिनचर्या का उपयोग करेगा तो जरूर एक दिन बेह्तरीन खिलाडी बनेगा
04. खिलाड़ी पर फिटनेस, खाना, रहना, ग्राउंड, शिक्षा अछि होगी तो जरूर बेह्तरीन खिलाडी बनेगा
05. समय समय पर प्रतियोगिता में जिला स्तर, राज्य स्तर, नैशनल स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर मे भेजना चाहिए और स्वयं भी खेल प्रतियोगिताओं को कराना चाहिए
*06. सुझाव स्वीकार नहीं किया फिर दिया सुझाव होना चाहिए -* उत्तराखंड सरकार केवल खेल संघ, उनको ही मान्यता दी जाए और उनको ही अर्थिक सहयोग करे जो खिलाड़ी, कोच और रेफरी का प्रत्येक वर्ष ईमानदारी से उचित विकास कर रहे है और जो पदाधिकारी कई वर्षो से विराजमान है और कोई उपलब्धियां नहीं है उनको तुरंत निकाल देना चाहिए पद से और उनको रखना चाहिए जी खेल के विकास के लिए उचित काम करे और उनको भी दो वर्ष का समय प्रदान करना चाहिए अगर अच्छा काम कर रहे तो उनको आगे 2 वर्ष आगे का मौका देना चाहिए, भ्रष्ट खेल संघों पर अंकुश लगाना होगा, बंद करना होगा अन्यथा जो 20 साल से खेल का जो हाल है वो आगे भी होता रहेगा एक छत्र राज को खत्म करना होगा उत्तराखंड के मूल् निवासी को ही खेल की बागडोर देनी चाहिए जो अनुभवी हो
*07. सुझाव स्वीकार नहीं किया गया फिर दिया गया* – जिस खेल की सरकारी और गैर सरकारी नौकरी मे कोई स्थान नहीं है उस खेल को बंद कर देना चाहिए
08. जो भी खिलाड़ी, कोच खेल मे राज्य स्तर, नैशनल स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर्ता है तो उसको अवार्ड के रूप मे कम से कम विभिन्न प्रकार की अलग अलग राशि 5000 से लेकर 5 लाख तक का पुरस्कार राशी देनी चाहिए
09. जो भी खिलाड़ी प्रत्येक वर्ष नैशनल स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान लाता है उसे राज्य के सरकारी विभाग मे स्पोर्ट्स कोटे के तहत 4 प्रतिशत के नियम अनुसार नौकरी मिलनी चाहिए जब खिलाड़ी का उचित भविष्य बनेगा तो आने वाले खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होंगे और वो खिलाड़ी आने वाले नए के मन मे जुनून पैदा करेंगे और वो भी मेहनत करेंगे
10. खिलाडियों के साथ साथ कोच को भी सन्मानित और नौकरी देनी चाहिए चाहे वो खिलाड़ी और कोच प्राइवेट हो या सरकारी सभी को एक समान प्रोत्साहित करे जब प्राइवेट और सरकारी खिलाडियों मे कंपटीशन होगा तो हमे प्रतिभावाहन खिलाड़ी और कोच मिलेंगे जिससे उत्तराखंड राज्य और देश का नाम रोशन होगा
11. महोदय जो भी पूर्व के उत्तराखंड राज्य के नैशनल खेले, अंतराष्ट्रीय खेले खिलाड़ी, कोच रेफरी / एम्पायर को समय समय पर सन्मानित करना चाहिए जिससे कि आने वाली युवा पीढ़ी को ज्ञान हो कि ये भी अपने ज़माने के बेह्तरीन खिलाड़ी है
12. महोदय खेल मे जो भी रेफरी, एम्पायर होते है उनको भी चुन कर समय समय पर सम्मानित करना और रोजगार देना चाहिए क्यूंकि इनकी भी महत्वपूर्ण भागीदारी होती है खेल को खिलाने मे
*13. स्वीकार नहीं किया गया फिर सुझाव दिया गया* – हर खेल मे निष्पक्ष 5 सदस्यों की अनुभवी विशेषज्ञों की कमेटी होनी चाहिए जो प्रत्येक 6 माह मे मुख्य कमेटी जिसमें सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों को रिपोर्ट प्रदान करे जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी और जो लोग कुर्सी की चाह रखेंगे उनको भी काम करना होगा अन्यथा उनको पद से जाना होगा जिसके कारण हम खेल नीति के नियमों का सख्ती से पालन कर सकेंगे तभी हम प्रतिभावान खिलाड़ी, कोच और रेफरी का विकास होगा तभी खिलाड़ी राज्य और देश के लिए पदक लाएंगे
14. सरकार अपने खेल विभाग के स्तर को सुधारेगा तभी खेल का स्तर भी सुधरेगा साथ ही साथ जो प्राइवेट क्लब, अकैडमी जो सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत उत्तराखंड सरकार से पंजीकृत हो उनको आर्थिक मदत प्रदान की जा सके और उनके भी अगर खिलाड़ी, कोच और रेफरी अछा काम कर रहे है तो उनको भी सन्मानित और नौकरी भी देनी चाहिए
15. 13 जिलों मे खेल कालेज /एकेडमी होनी चाहिए अगर 13 जिलों मे नही हो सकते तो सरकारी कम से कम 6 जिलों मे होने चाहिए गैर सरकारी खोलने वाले को भी प्रोत्साहित करना चाहिए, पहाड़ों मे स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने चाहिए, उत्तराखंड के खिलाडियों मे बहुत पोटैशियल है
*16. स्वीकार नहीं किया गया फिर सुझाव दिया गया होना चाहिए -* कोई भी सरकारी कर्मचारी खेल संघों मे किसी भी पद मे नही होना चाहिए
*17. स्वीकार नहीं किया गया फिर सुझाव दिया गया* – उत्तराखंड / देहरादून मे 50 से 70 लगभग प्राइवेट स्कूल और इंस्टिट्यूट है जिनके पास बेह्तरीन ग्राउंड है उनका भी सदुपयोग होना चाहिए, स्कूल मे भी स्पोर्ट्स कोटा होना चाहिए जिससे कि खिलाड़ी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल मे अपनी प्रतिभा को दिखा सके, होनहार गरीब खिलाड़ी को प्राइवेट स्कूल मे फ्री रहना खाना पड़ाई होनी चाहिए
18. उत्तराखंड मे अधिक से नैशनल और इंटरनेशनल मैच होने चाहिए
19. 4% स्पोर्ट्स कोटा होना चाहिए राज्य के समस्त सरकारी विभाग मे, होनहार खिलाडी कोच और रेफरी को नौकरी मिले
20. सरकारी नौकरी लगने के बाद भी खिलाड़ी को कम से कम पांच साल उस विभाग के लिए खेले और पदक भी लाए अगर वो सरकारी नौकरी पाते ही खेलना छोड़ दे तो उसको चेतावनी दे, प्रदर्शन नहीं कर्ता है तो उसको नौकरी से भी निकाला जा सकता है
*21. स्वीकार नहीं किया गया फिर सुझाव दिया गया* – खेल नीति इतनी अच्छी और मजबूत हो कि कम से कम 25 साल तक कोई भी सरकार आए उसे परिवर्तन ना कर सके और उसी नियम के तहत राज्य और देश मे खेल का उचित विकास कर सके
22. महोदय आप हमारी खेल की गतिविधियों को देहरादून फुटबाल अकैडमी की फेसबुक मे, विरेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन ( वर्तमान सचिव), उत्तराखंड सुपर लीग ( संस्थापक / टेक्निकल डायरेक्टर) एवं यूट्यूब मे देहरादून फुटबाल अकैडमी और उत्तराखंड फुटबॉल के नाम से देख सकते है, पूरे भारत वर्ष मे देहरादून फुटबाल अकैडमी ने एक अलग ही पहचान बनाई है और साथ ही साथ विरेन्द्र सिंह रावत को अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड मिल चुके है हम इंस्टाग्राम/ वटसअप/ट्विटर /प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे है
विरेन्द्र सिंह रावत के प्रशिक्षित खिलाड़ी उत्तराखंड से एक मात्र फ़ीफा वर्ल्ड कप 2017 अंडर 17 खेला और वर्तमान मे भारतीय टीम मे खेल रहा है जिसका नाम जितेंद्र सिंह है और जितेंद्र सिंह ने नैशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीते है और दो खिलाड़ी 2013 मे अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडलिस्ट है अनिरुद्ध थापा, दीपेन्द्र सिंह नेगी वो भी वर्तमान मे भारतीय टीम मे खेल रहे हैं साथ ही साथ नैशनल प्रतियोगिता मे भी गोल्ड मेडल जीता है
23. सरकार अगर ईमानदार अकैडमी और क्लब को आर्थिक सहयोग प्रदान करे तो उत्तराखंड की टीम प्रत्येक उम्र मे इंडियन फुटबाल लीग / इंडियन सुपर लीग / नैशनल स्तर पर खेलकर अपना और राज्य का नाम रोशन करेगे जिससे खिलाड़ी भी पलायन नहीं करेंगे अन्य राज्यों की ओर
24. देहरादून फुटबाल अकैडमी के हेड कोच के द्वारा अभी 10 सालो मे जिला स्तर, स्कूल स्तर, राज्य स्तर, ऑल इंडिया स्तर, नैशनल स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता अंडर 12/15/17/19 और ओपन स्तर की बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता जिसमें चैलेंज कप, दून कप, उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल, गढ़ यूथ कप, भारत की प्रसिद्ध उत्तराखंड सुपर लीग जिसमें पूरे भारत और विश्व से फेमस खिलाड़ीयों ने प्रतिभाग किया था करायी गयी और करायी जा रही है और साथ ही साथ होनहार खिलाडियों, कोचों और रेफरीयों उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड से भी सम्मानित किया जा रहा है
25. कोरोना महामारी के दौरान 15 मार्च 2020 से अभी तक समस्त खिलाडियों, कोचों और रेफरीयों को फ्री ऑन लाइन कोचिंग दे कर प्रोत्साहित कर रहे है और सभी को स्वस्थ रहे, मस्त रहे, फिट रहे, व्यस्त रहे, नशे से दूर रहे, हसते रहे, तनाव से मुक्त रहे, सोशल डिस्टेंस, मास्क के उपयोग, साकारात्मक सोच के साथ अपना और देश हित मे मह्त्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे है
26. महोदय देहरादून फुटबाल अकैडमी की शाखा उत्तरकाशी जिले मे स्थित यूथ फुटबाल अकैडमी उत्तरकाशी के कोच प्रकाश रोनी और सदस्य की देख रेख मे चल रही है और पौड़ी गढ़वाल जिले मे रवि रावत गरीब खिलाडियों को निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे है विगत 5 साल से और देहरादून मे दो शाखाएं विगत 10 बर्षों से ग्रासरूट खिलाडियों को सहायक कोच प्रवीन रावत, दिलबर सिंह बिष्ट, अमित कांत, अमन ज़ख्मोंला, मित्रानंद कोचिंग देकर तैयार कर रहे है
तह दिल से धन्यवाद जी
निवेदन कर्ता
विरेन्द्र सिंह रावत
अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित
देहरादून फुटबाल अकैडमी
संस्थापक अध्यक्ष/हेड कोच
खेल के विकास के लिए जीवन समर्पित
9319895526
dfauttarakhand@gmail.com