चकरोता आएगी महिला रोजगार की बयार
जौनसार वासी होजियेगा तैयार -उषा शर्मा
चकरोता,जनजाति इलाके में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी आचार्य बृजेश कुमार जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती उषा शर्मा ग्राम महारावना विकास खंड चकरोता अपने परिवार के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर खेती किसानी के कार्य करने में व्यस्त हैं जिनका अपना सेव, केवी आदि प्रजाति के फलों के उद्यान लगाने के चलते घर गृहस्थी में उनके दिनचर्या में समय दिन कब निकल गया उनकी व्यस्तता में पत्ता नहीं चलताहै।
श्रीमती उषा ने पढ़ाई इण्टरमीडिएट तक की है पर उनका व्यवस्था में उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं एव युवतियो के लिए कुच नये तरीके से
पारम्परिक खेती से पैदा होने वाली फसल से उत्पाद बनाने के लिए उनके अन्दर कुछ अभिनव कार्यक्रम चलाने के लिए जज्बा है उनकी परिपक्वता को देखते हुए उनका आत्म विश्वास सेे खड़े होकर रोजगार देने का दृष्टिकोण अपने घर गावँ से है । उनका मानना है कि बाहर से माल लाकर यहां तैयार नहीं करना है ।उनका कहना है कि हम अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए सपने देखें हैं उनको पूर्ण करने के लिए इलाके लोगों द्वारा उत्पादित फसल से करेंगे जिससे हम आसानी से प्राप्त कर उत्पादन कर इलाके के लोगों को दोनों तरफ रोजगार दे सकते हैं ।इनके सुंदर सोच से इनकी विकास की भावना को साधना बनाने के प्रस्ताव से जहां खेतो से आम आदमी अपने घर गावँँ सेे जुड़ा रहेगा।वहीं उनको फसल की कीमत घर पर मिलने से मण्डियों में वर्षात में सड़क के खराब होने का डर नहीं रहेगा घर गावँ में सही कीमत पर माल मिला करेगा उनकी जनता से पहल है कि हमारे घर गाँव में टमाटर की खेती होती है ।
जिनका सड़क के खराब रहने पर उचित मूल्य पर नहीं बेचा जाता है।इसके लिए जिले के किसानो को परेशानी होती है खेतो के आस पास टमाटर से पैदा होने वाले उत्पाद बनाने का उद्योग लगा कर हमारी आर्थिक स्थिति ठीक होगी साथ ही स्थानीय उत्पाद के लिए ताजा कच्चा माल मिला करेगा इसके लिए बाजार देहरादून, हरिद्वार आदि स्थानों में पदाधिकारीयों को भेजकर इनकी रोजगार से आर्थिक स्थिति सही ढंग से मजबूत होती रहेंगी।इस इलाके को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए वह महिलाओं के समूह से मिलकर आगे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साथ साथ पलायन रोकने के लिए मजबूती प्रदान करने के लिए भविष्य की तैयारी में है।
Post Views: 655
Wed Jul 1 , 2020
बदले की भावना से सरकार का एक साल पूरा होने पर आजादी के लिए सबकुछ दान करने वालों का अपमान नई दिल्ली,जवाहरलाल नेहरू ने देश की आजादी में अपनी सारी सम्पति दान करने के साथ साथ देश आजाद होने के बाद भी1करोड़ रूपये दान किया उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश […]