HTML tutorial

पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान देकर मनोबल बढ़ाया

Pahado Ki Goonj

देहरादून। कोरोना काल में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों ने जिस कदर अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने कर्तव्यों का पालन किया है। उसे प्रदेशवासी कभी भुला नही पाएंगे। उत्तराखण्ड पुलिस ने पहली बार मित्र पुंलिस की भूमिका को मुर्हत रूप प्रदान किया है। वर्तमान में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की आम आदमी दिल खोलकर प्रशंसा कर रहा है।
पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी ऐसे ही कुछ कोरोना योद्धाओं को कुछ संस्थाएं सम्मानित कर उनके प्रति अपना आभार जता रही है। इसी श्रंखला में देहरादून में कोरोना योद्धा मित्र पुलिस, पत्रकार व डॉक्टर को पत्रकार शादाब अली ने सम्मान देकर उनका मनोबल’ बढाने का काम किया। ’पत्रकार प्रेस परिषद यूनियन के प्रदेश महा सचिव शादाब अली ने थाना क्लेमेंट टाउन एसओ नरोत्तम बिष्ट,थाना राजपुर एसओ अशोक राठौड़, उपनिरीक्षक पटेल नगर जगत सिंह, व अन्य स्टाफ को भी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर कोरोना काल की इस विकट घड़ी में उनका मनोबल बढाने का काम किया। इस मौके पर सादाब अली ने कहा कि जिस प्रकार वैश्विक महामारी कोरोनाकाल की इस विकट घड़ी ने पुलिस ने जनता की सुरक्षा के लिए खुद की जान को जोखिम में डालकर अपने फर्ज को अदा किया है। इससे जनता मंे पुलिस ने प्रति विश्वास की भावना पैदा हुई है। जनता अब समझ चुकी है कि पुलिस उनकी वास्तव में प्रहरी है। पुलिस की छत्रछाया में जनता के सर्वहित सुरक्षित है।

Next Post

खाई में गिरी कार, एक की मौत, दूसरा घायल

नई टिहरी। थौलधार ब्लाक के नगुण-भवान- सुवाखोली मोटर मार्ग पर बीती रात को नागराजाधार नामक तोक के पास एक कार खाई में गिर गई। दुर्घटना शुक्रवार रात 10.30 बजे हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरा। घायल को उपचार के लिए हायर सैंटर रैफर […]

You May Like