HTML tutorial

भवन श्री कालिका माता समिति के दो वर्षीय चुनाव सम्पन्न

Pahado Ki Goonj

देहरादून। भवन श्री कालिका माता समिति के 2 वर्षिय चुनाव का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर पुराने ट्रस्टीगंढ, मंत्रिमंडल, मां कालिका बाल सेवा दल एवं महिला मंडल का परिचय कराया गया तत्पश्चात मंदिर के ट्रस्टी दिनेश अरोड़ा द्वारा परम पूज्य सलिला बैकुंठ वासी श्री महाराज श्री जी का जीवन परिचय सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया गया। अशोक लांबा द्वारा मंदिर का इतिहास पढ़ा गया व आयकृव्यय का लेखाकृजोखा मंदिर समिति के कार्यालय के अशोक गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत किया गया। मां कालीका बाल सेवा दल का लेखाकृजोखा धुर्व नंदा द्वारा पढ़ा गया मां कालिका गोसेवा का लेखाकृजोखा सिद्धार्थ आनंद द्वारा पढ़ा गया।
सर्वप्रथम एक कन्या को मां का रूप देकर उसका पूजन कर आसन पर विराजमान किया गया तथा महाराष्ट्री जी को ध्यान में रखते हुए सारे कार्य किए गए। 2020कृ 2022 हेतु पुरुष मंत्रिमंडल के गठन हेतु उम्मीदवार सर्वप्रथम प्रधान पद पर नरेश मैनी, मंत्री अशोक लांबा, उप प्रधान पद पर कमल सुरूप जिंदल व प्रेम कुमार आनंद। उप मंत्री पद पर कीमत गुलाटी व भारत भूषण आहूजा कोषाध्यक्ष पद पर बलविंदर ओबरॉय। प्रचार मंत्री संजय आनंद, सहायक प्रचार मंत्री कमल अरोड़ा, संगठन मंत्री केवल आनंद, महोत्सव निरीक्षक राम स्वरूप भाटिया व हरीश कक्कड़, परिवहन मंत्री नंदकुमार आनंद, प्रबंधक सुरेंद्र बजाज उप प्रबंधक रमेश चंद्र व राजीव बजाज, सहित अन्य चुने गये। अंत में मंदिर समिति के ट्रस्टी जयकिशन कक्कड़ द्वारा महाराज श्री जी द्वारा दिशानिर्देश। वचनों का अनुसरण कराया गया।

Next Post

उत्तराखण्ड पुलिस के पदक प्राप्त खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

देहरादून। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड में आज अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व […]

You May Like