HTML tutorial

सूमो में आग लगने से 13बर्षीय बालिका की मौत

Pahado Ki Goonj

सूमो में आग लगने से 13बर्षीय बालिका की मौत का मामला–

समय लगभग 1100 बजे रात्री में नेपाली मूल के पांच बच्चे (4 लड़के, 1 लड़की, 8 से 15 वर्ष के बीच) ट्रेज़री कार्यालय उत्तरकाशी के पास अलाव जलाकर ताप रहे थे, जहाँ विगत कुछ वर्षो से खराब अवस्था में खडी टाटा सूमो मैक्स ua-10-4566 में खेल रही लड़की, नाम- कुमारी शांति पुत्री मंगल सिंह हाल पता चुंगी- बड़ेती, उम्र 13 वर्ष लगभग पर जलती हुई प्लास्टिक की पोलोथिन फैंक दी, जिससे उक्त लड़की के कपड़ो पर आग लग गई, कपड़ो पर आग लगने के साथ-साथ उक्त वाहन ने भी आग पकड़ ली, जिससे उक्त लड़की की जलकर मृत्यु हो गई, गाड़ी में आग को देख कर साथ में 3 बालक (नाम पता अज्ञात) मौके से भाग गए, तथा एक युवक जो उक्त लड़की का भाई (देबू उम्र 8 वर्ष लगभग) बताया जा रहा है, घटना स्थल पर ही रोता चिल्लाता रहा, घटना स्थल के पास स्थित ट्रेजरी सुरक्षा गार्द द्वारा पुलिस एवं फायर सर्विस को सूचना दी गई, जिसके उपरान्त फायर सर्विस द्वारा मौके पर पहुंच कर उक्त वाहन पर लगी आग पर काबू किया गया तथा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया तथा पुलिस द्वारा तत्काल उक्त तीनो के के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 304A गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर उक्त तीनो की ढूंढ-खोज की जा रही है।

Next Post

कैंडल जलाकर विशेष प्रार्थना संग मनाईं प्रभु ईशु के जन्म की खुशियां

देहरादून। प्रभु ईशु के स्वागत के लिए मंगलवार देर रात से प्रार्थनाओं को दौर शुरू हो गया। रात 11 से 12 बजे तक गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की गईं। केक काटकर प्रभु ईशु के जन्म की खुशियां मनाई गईं। बुधवार को क्रिसमस डे के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार शाम से […]

You May Like