HTML tutorial

जनपद उत्तरकाशी में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान जाने

Pahado Ki Goonj

जनपद उत्तरकाशी में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान जाने ,,

उत्तरकाशी जिले के ब्लॉक वार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान
रिपॉर्ट (मदनपैन्यूली)
मोरी ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान

लिवाडी गांव से प्रेम लाल, ओसला से विशन लाल, जखोल से विनोद कुमर, नैटवाड से सजुड़ी, गैच्वाणगांव से अनिता देवी, कासला से यशोदा, गंगाड से मायावती, फिताडी से सुनिता देवी, सिरगा से मनीषा, मसरी से सुनिता, कोटगांव से प्रियंका, देवरा से जयदेब प्रसाद, दणगाणगांव से जसवंत सिंह, सेवा से रामु, पावतल्ला से रामलाल, सिदरी से प्रवीन सिंह, भितरी से राजेश सिंह, सटूडी से ज्ञान सिह, मौताड से बिपेन्द्र सिह, पैंसर से सुबेन्द्र सिह, सालरा से प्रमोद सिंह।
———————-
पुरोला ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान

कोरना से जमना, नागझाला से नीलम, विणाई से सोनम, पाणीगांव से प्रमिला, कुरडा से ममता, खडक्यासेम से अमिता, स्वील से सन्‍तोषी, मैराणा से सोबनलाल, सांखाल से जगदीश, कोटी से धर्मलाल, खलाडी से हरिमोहन, ढकाडा से अमर सिंह, कुमोला से प्रदीप,नौरी से जयशीला, चपटाडी से नीता नौटियाल, चन्देली से विनिता, महरगांव से धर्मेन्‍द्र सिंह, सुकडाला से प्रवीन, सुनाली से विरेन्‍द्र सिंह राणा, कण्डियालगांव विजेन्‍द्र सिंह, ठढूंग से किशन सिंह चौहान, नेत्री से योगेश सिंह, घिवरालगा से सुनाली, हुडोली से सुशीला देवढुग से बनीता, कंताड़ी से सरस्‍वती उर्फ स्‍वतन्‍त्री देवी, पुजेली से ममता, मठ से अरिवंद सिंह।
———————
नौगांव ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान

सिंगुणी से मंजू, गैर मुगरसन्ती से अनीता, साडा से अंजना, कुपडा से मंजू, डांडागांव से शोभा, कुन्साला से सतीश कुमार, क्वालगांव से त्रेपनदास, बनास से विक्रम लाल, गडोली से मनीष, भाटिया से राकेश कुमार, क्वाडी से शान्ति लाल, फूलधार से पवन कुमार, ब्याली से अंकित लाल,पौंटी से विनोद कुमार,थानकी से राजेन्‍द्र लाल, बखरेटी से जगजीवन दास, बडकोट पौलगांव से उर्मिला, सुकण से कृष्णा, किसाला से मनीषा, कुणी से नीलम, ठोल्यिूकंा से कुलवन्‍ती, भाटिया प्रथम से गीता, कुथनौर से बबली, बिगराडी से दीपिका, फरी से एकादशी, स्यालब से गुलाबी, दांगुडगांव से मेनका, नगाणगांव से कल्‍पना, सरनौल से सरिता चौहान, गैरबनाल से राम दुलारी, ईडक से कबिता,पाली से रोशनी देवी, राना से निधि, धराली से सावित्री, किम्मी से शशी, कण्डारी से विनीता, दुर्बिल से संगीता, मटियाली से राजकुमारी, कण्डाउ से सीमा, गढ़खाटल से कविता, सुनाल्डी से उर्मिला,मसालगांव से खेमराज सिंह, स्यालना से शीशपाल सिंह, सिडक से राजमोहन, खान्सी से जगवीर सिंह, भौंती से विजयपाल, कोटी से खेमराज सिंह, बजलाडी से सकलचन्‍द, तुनाल्का से विकास प्रसाद मैठाणी, डण्डालगांव से बेताल सिंह, बंचाणगांव से सन्‍दीप प्रसाद खण्‍डूडी, थली से अमीन सिंह, मोल्डा से देव प्रसाद, राजगढी से धनवीर सिंह, बजरी से गिरवीर सिंह, कफनौल से चन्‍द्र शेखर सिंह, भन्साडी से देवेन्‍द्र सिंह, कोटला से सरोज, कुठार से विपिन सिंह, कुड से खुशपाल सिंह, काण्डा से सच्चिदानन्‍द, गोना से हीना देवी, कोटी बनाल से बलवंत सिंह, नन्दगांव से वादर सिंह, गंगटाडी से सतीश सेमवाल, गुलाडी से सुखदेव नौटियाल, मंजियाली से प्रकाश सिंह, चपटाडी से मनजीवन सिंह, डख्याटगांव से गोपीचन्‍द, बसराली से अनिल सिंह, नारायणपुरी (बीफ)नितिन रावत, कुवां से शान्ति प्रसाद, भानी से सुरेश लाल, सिमलसारी से सुरेश कुमार, हालना से राजेश कुमार,
———————-
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक केनवनिर्वाचित ग्राम प्रधान

रिखाणगांव आरती देवी, कान्सी गीता देवी, बणगांव गीता देवी, बल्डोगी रीना, जोगततल्ला सुनैना देवी, खालसी आरती देवी, कपराडा विरोजना देवी, बागी विजय लक्ष्मी, इन्द्रा मनीष, धारकोट अतोल सिंह, कुमराडा विनोद सिंह, बधाणगांव पम्मी, छोटीमणी रेखा रमोला, मथाली से मनगीता, टिपरी से आशा देवी, बनाडी रुक्मणी देवी, सूरी जमुना देवी, नागणी छोटी शशि बाला, नई खालसी सरोज बाला, बगोडी रोशनी देवी, कान्दला सरिता, मल्ली बबीता, रमोली नमीता, छैजुला राजकुमारी देवी, गढवालगाड बिशन सिंह, मथोली नीरज पंवार,भडकोट शिवराज, मोरगी राजेन्द्र सिंह, कोट बिशन लाल, चिलोट नरेन्द्र सिंह, कोडाफेडी मनोज कुमार, तराकोट मुलायम सिंह, खदाडा से अमोल सिंह, कामदा अनिल देव, उडखोला जयपाल, अनोल प्रमोद सिंह,
———————-
डुंडा ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान

जेमर गांव से रोशनी देवी, पिपली मंजकोट मुन्‍नी देवी, गोरसाडा पार्वती देवी, भालसी मनीषा देवी, पैणीभवान सोहन लाल, मुसडगांव मदन लाल, भैंत मोहन लाल, पटारा पूजा, मांगलीसेरा नीलम, पुजारगांव सुनमाला, मातली बवीता जोशी, वीरपुर सुनीता, अस्तल प्रि‍यवादीनी, बान्दू केशवचन्‍द्र, मंजगांव प्रदीप बिजल्वाण आदि प्रधान पर विजय प्राप्त की ।‍

Next Post

दो बसो में  हुई आमने-सामने की टक्कर,कई घायल

देहरादून। बुधवार सुबह देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बस पलट कर नीचे नदी में जा गिरी। बस छुटमलपुर डीपो की थी। हादसा उत्तराखंड-यूपी सीमा से लगे बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है, जिसमें 13 लोग घायल हुए […]

You May Like