HTML tutorial

मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा की समीक्षा की

Pahado Ki Goonj

देहरादून:मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा मार्गों पर यातायात, सफाई, पानी, पेट्रोल व कैश की उपलब्धता की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि अगले दो वीकेंड पर चारधाम यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है, इस चुनौतीपूर्ण स्थिति को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं सहित यातायात, पानी, कैश आदि की पूर्ण व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पर यात्रियों के रुकने की संभावना है, ऐसे स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए। रूट डायवर्जन करते समय एस.एस.पी पौड़ी, टिहरी व देहरादून आपसी सामंजस्य के साथ रूट डायवर्ट करने की जानकारी एक-दूसरे से साझा करें। 
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में अगले दो सप्ताह के लिए आवश्यक मैनपॉवर नियुक्त कर लिया जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले दो वीकेंड के लिए पीआरडी व होमगार्ड के माध्यम से यातायात की व्यवस्थाएं की जाएं। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सुचारू यातायात के लिए बॉटल नेक पॉइंट्स में विशेष व्यवस्थाएं कर ली जाएं। उन्होंने केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड, सोनप्रयाग आदि में पानी की समस्या का संज्ञान लेते हुए  जल संस्थान को निर्देश दिये कि पीने व शौचालय आदि के लिए पानी की व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर डीजल, पेट्रोल व कैश की समुचित व्यवस्था रखी जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि अगले दो से तीन हफ्ते में उत्तराखंड में मानसून आने की संभावना है, उन्होंने निर्देश दिए कि मानसून में यात्रियों को कोई समस्या ना हो इसके लिए अभी से पूरी प्लांनिंग कर ली जाए।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक  अनिल रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक (अपराध/कानून व्यवस्था)  अशोक कुमार, सचिव  अमित नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

टेहरी कांडीखाल कार दुर्घटना ग्रस्त दो की मौत 

टेहरी कांडीखाल कार दुर्घटना ग्रस्त दो की मौत  काण्डीखाल (पौखाल) से वापस खाल लौट रही मारूती कार संख्या UA07A9499 अनियंत्रित होकर काण्डीखाल -श्रीनगर मोटरमार्ग पर नीचे गिर गई। इसमे सवार प्रकाश सिह s/oत्रिलोक सिंह (40)निवासी ग्राम मुण्डोली देवलगढ पौड़ी गढवाल व आन्नद सिंह s/oजोत सिह ग्राम(38) सैण्ड पट्टी चौरास श्रीनगर […]

You May Like