HTML tutorial

श्री बदरि केदार मंदिर समिति अग्रिम दल भारी बर्फवारी में बदरी-केदार मंदिर की तैयारियों में जुटा

Pahado Ki Goonj

यात्रा वर्ष 2019
मंदिर समिति अग्रिम दल भारी बर्फवारी में बदरी-केदार यात्रा तैयारियों में जुटा।

गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग: 19 अप्रैल। यात्रा तैयारियों हेतु गये मंदिर समिति के अग्रिम दल बदरीनाथ एवं केदारनाथ में मंदिर परिसर से बर्फ हटाने का कार्य कर रहे है। विश्राम गृहों की साफ-सफाई रंग-रोगन,यात्री शैडों की मरम्मत, पानी-बिजली की बहाली का कार्य चल रहा है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह के निर्देश पर 14 अप्रैल को समिति के अग्रिम दल रवाना हुए। यात्रा तैयारियों
के मद्देनजर मंदिर समिति अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी बदरी-केदार में यात्रा ब्यवस्थाआओं संबधी निरीक्षण एवं मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री विगत दिनों कालीमठ, गौरीकुंड, सोनप्रयाग का दौरा कर चुके‌ है।
बदरीनाथ में मंदिर परिसर से बर्फ हटायी जा रही है। श्री केदारनाथ से लौटकर मंदिर समिति कर्मी (फार्मेसिस्ट) लोकेन्द्र रिवाड़ी ने बताया कि केदारनाथ में विगत दिनों रुक-रुककर बर्फवारी हुई लेकिन मंदिर समिति का अग्रिम दल मंदिर परिसर एवं आसपास से बर्फ हटाने में जुटा है। मंदिर समिति का कार्यालय, भंडार, पुजारी निवास हेतु बने फेब्रिकेटेड हट पूर्णत क्षतिग्रस्त हुए हैं।
कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने कहा कि केदारनाथ में अग्रिम दल कार्यों में जुटा है। कपाट खुलने तक ब्यवस्थाओं को सुचारू किया जायेगा, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने
बताया कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई प्रात: 4 बजकर 15 मिनट एवं श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर खुल रहे है, श्री केदारनाथ जी की चल विग्रह पंचमुखी डोली 6 मई को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगी, 6 मई फाटा, 7 मई गौरीकुंड प्रवास करेगी, 8 मई को डोली श्री केदारनाथ पहुंचेगी। श्री बदरीनाथ हेतु
जबकि गाडू घड़ा(तेल कलश ) सहित आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी 8 मई को नृसिंह मंदिर जोशीमठ से योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचेगी। 9 मई शाम को आदिगुरू शंकराचार्य जी की गद्दी सहित गाडूघड़ा एवं श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगे तथा 10 मई प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे।

Next Post

राजनीति में हासिये पर पहुँचे ब्राह्मणों की दशा प्रतापगढ़ बद से बद्दतर

प्रतापगढ़:राजनीति_में_हासिये_पर_पहुँचे_ब्राह्मणों_की_दशा_प्रतापगढ़_बद_से_बद्दतर होगई।भाजपा के योगीराज में लगभग ढाई साल में लगभग दो दर्जन ब्राह्मणों की हो चुकी है,हत्या.. प्रतापगढ़ में एक और ब्राह्मण हत्या से दहल गया बेल्हा. *गिनीज बुक में नाम अंकित कराने वाले,ब्राह्मणों के कथित मसीहा,जनपद के इकलौते विकास पुरुष कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रमोद कुमार भी नहीं रखते […]

You May Like