HTML tutorial

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट पहली बार प्रशिक्षित हुई आगनबाड़ी कार्यकत्री ।

Pahado Ki Goonj

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट  पहली बार प्रशिक्षित हुई आगनबाड़ी कार्यकत्री ।

बड़कोट। (मदन पैन्यूली)                                       समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में आंगन बाडी कार्यकत्रियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जनपद की 88 आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों , सुपर वाईजर और डायट के शिक्षकों ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं सहित नन्हे बच्चों को आंगनबाडी में शिक्षा दिये जाने को लेकर जनजागरूकता रैली निकाली। 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में पहली बार बाल विकास विभाग के अन्तर्गत ब्लाक भटवाड़ी , डुण्डा, चिन्यालीसौड़, नौगांव ,पुरोला और मोरी में  कार्य कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डायट प्राचार्य विनोद प्रसाद सिमल्टी के निर्देशन में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण में विषयवस्तु एन.सी.ई.आर.टी द्वारा निर्धारित बाल सुलभ नवीन गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गयी । साथ ही आगनबाड़ी कार्यकत्रियों , नौगांव पुरोला से आये सुपर वाईजरों ने जनजागरूकता रैली निकालकर जागरूक किया। इस मौके पर मुख्य सन्दर्भदाता प्रवक्ता सन्दीप निगम, प्रवक्ता शान्ति रतुड़ी , श्रीमती विजय शर्मा, श्रीमती सरिता सहित 88 आगंनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद थे।

Next Post

शास्त्रों में अनेकों बीज मन्त्र कहे हैं, आइये बीज मन्त्रों का रहस्य जाने

बीज मन्त्रों के रहस्य ?????? शास्त्रों में अनेकों बीज मन्त्र कहे हैं, आइये बीज मन्त्रों का रहस्य जाने १? “क्रीं” इसमें चार वर्ण हैं! [क,र,ई,अनुसार] क–काली, र–ब्रह्मा, ईकार–दुःखहरण। अर्थ? ब्रह्म-शक्ति-संपन्न महामाया काली मेरे दुखों का हरण करे। २? “श्रीं” चार स्वर व्यंजन [श, र, ई, अनुसार]=श–महालक्ष्मी, र-धन-ऐश्वर्य, ई- तुष्टि, अनुस्वार– […]

You May Like