ऋषिकेश गंगोत्री ओलवेडर रोड़ पर गिरी चाटन भगवान की कृपा से बची दो सवारी की जान

Pahado Ki Goonj

टिहरी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है 

कब-कहां बोल्डर और पूरा का पूरा पहाड़ गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।रिश्केश गंगोत्री ओलवेदर रोड़ पर वीना वर्षा के पहाड़ का टूटने से यातायात रक गया।

24×7 देखतें रहे ukpkg.comन्यूजपोर्टल वेव चैनल

वही एक वीडियो दिल दहला देने वाला है। बता दें कि टिहरी के नागणी के पास  चम्बा कीओर ऋषिकेश  गंगोत्री मोटर मार्ग पर  आ गिरा। इस दौरान चंद सैकेंड पहले ही वहां से स्कूटी सवार दो लोग गुजरे जिनकी जान भगवान की कृपा से बच गई। कुछ ही सैकेंड के फासले से दोनों की जान बच गई ।

वरना अनहोनी हो सकती थी। वो तो भगवान का शुक्र है कि हादसे में स्कूटी सवार चंद सैकेंड पहले निकल गए।  इस हादसे में गावँ का प्रवेश द्वार, बिजली, पानी गावँ के आने जान रास्ते बंद होगये है।

वीडियो टिहरी गढ़वाल के नागणी चम्बा के बके आस पास की बताई जा रही है।

आगेपढें 

जिन लोगों के हाथ नहीं है उनके लिए रोटरी क्लब चंडीगढ़ द्वारा निर्धारित14 नवम्बर2021 को चंडीगढ़ इन्वर्सटी में  लगाने  जायेंगे मकैनिक हाथ कैसे काम कर सकतेहैं। वीडियो में सुने और  ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो के अन्दर फोन नम्बर दिए गए हैं जानकारी प्राप्त कर सकते हैंऔर ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर कीजयेगा।

https://youtu.be/hllF9p1QBrQ

आगेपढें

कोरोना काल में बेरोजगारी को दूर करने के लिए व काश्तकारों की आय बढ़ाने के लिए काम कीजयेगा और हमे निशुल्क बीज प्रदान किया।

[06/09, 9:41 am] jeetmani painuli: सेवा में
श्रीमान जिला उद्यान अधिकारी
टिहरी गढ़वाल

बिषय काली हल्दी उत्पादन कर काश्तकारी से आय बढ़ाने के लिए 1.25टन बीज मांगने हेतू

महोदय
मा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य काश्तकारों की आय दुगनी करने की है।उत्तराखंड में बन्दर अन्य जंगली जानवरों से फसलों का नुकसान होरहा है
इस लिये कोरोना की बीमारी से बचने के लिए मेडिसिन के रूप में फसल उत्पादन करने के लिए काली हल्दी उपयुक्त है।
मेरी सिंचित जमीन पर फसल उत्पादन के लिए सवा टन 1250 kg काली हल्दी के बीज मांगने का कष्ट करें।
सादर
भवदीय
जीतमणि पैन्यूली
संपादक
पहाडोंकीगूँज
लिखवार गाँव
पोस्ट कोटाल गावँ
टिहरी गढ़वाल 249165
मोबाइल नंबर 9456334283,8755286843,7983825336,
[06/09, 9:43 am] jeetmani painuli: इस प्रकार लिखें सभी प्रधानों को शेयर किजयेगा dho टिहरी गढ़वाल न0 9412 0 27820

Next Post

आर्डिनेस फैक्ट्री के निजीकरण की बाते गलतःअजय भट्ट

देहरादून। रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है। आइएचएम में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सेना को निर्णय लेने की छूट दी है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आर्डिनेंस […]

You May Like