HTML tutorial

संयुक्त राष्ट्र ने की उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण और इंजन परीक्षणों की निंदा

Pahado Ki Goonj

परिषद ने गुरूवार को एक बयान में कहा कि इस प्रक्षेपण और परीक्षण से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और साथ ही क्षेत्र में हथियारों की दौड़ का खतरा बढ़ गया है। उत्तर कोरिया ने बुधवार को मिसाइल का प्रक्षेपण किया था जो विफल रहा लेकिन शनिवार को नये रॉकेट इंजन का परीक्षण सफल रहा।

परिषद के सदस्यों ने उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण और परमाणु परीक्षण करके सुरक्षा परिषद की उकसावे वाली अवज्ञा करने और बढ़ते अस्थिर व्यवहार पर गंभीर चिंता जतायी। उन्होंने आगे और प्रक्षेपणों तथा परीक्षणों पर रोक लगाने की मांग की और सभी देशों से आग्रह किया कि वे उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को पूरी तरह से लागू करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करें।

Next Post

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र ने मंत्रियों को बांटा काम

कैबिनेट मंत्रियों में सतपाल महाराज को 9, प्रकाश पंत को 10, डॉ. हरक सिंह रावत को सात, मदन कौशिक को छह, यशपाल आर्य को आठ, अरविंद पांडेय व सुबोध उनियाल को छह -छह विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। राज्यमंत्री रेखा आर्य को पांच व डॉ. ध न सिंह रावत […]

You May Like