HTML tutorial

तहसील मुख्यालय के अस्तित्व बचाने को लेकर पत्रकार बैठे धरने पर

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी/ भटवाडी (मदन पैन्यूली)तहसील मुख्यालय के अस्तित्व बचाने को लेकर आज भटवाड़ी के पत्रकार धरने पर बैठ गए हैं
तय कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को भटवाड़ी के पत्रकार सगठन ने एक माह पूर्व जिलाधिकारी उत्तरकाशी को मिले और

तहसील मुख्यालय की बिगड़ती हुई ब्यवस्थाओं के बारे में बताया किन्तु 1 माह बीत जाने के बावजूद भी जिला प्रसाशन के द्वारा कोई कार्यवाही नही की है पत्रकारों का कहना है ‘कि बीडीसी एजेंडे के अनुसार तहसील स्तरीय 3233 विभाग है और जिनमे से 12,13 विभागों के यहां पर कार्यालय मौजूद है अधिकतर विभागों के जिला मुख्यालय में ही केम्प कार्यालय बनाए हुए है तहसील स्तरीय काम काज जिले से सचालित कर रहे हैं जिस कारण भटवाड़ी क्षेत्र के लोगो को परेसानी उठानी पड़ती है लोगो को छोटे छोटे काम करवाने के लिए जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ता है और सरकारी विभागों के दापतरों के पलायन करने से इस क्षेत्र के लोग भी असुविधाओं के कारण पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है जिसको देखते हुए इस क्षेत्र के पत्रकारों ने मंगलवार से धरना शुरू कर दिया है धरने को क्षेत्र के लोगो का समर्थन मिल रहा है धरने पर बैठने वालों में
कुशला रतूड़ी,राजेश रतूड़ी,रबि रावत,विनोद रतूड़ी,सुनील मौर्या,भरत सिंह (पूर्व प्रधान कयार्क),रघुबीर सिंह (पूर्व प्रधान कुज्जन) केअनिल कुमार (पीएलवी),अनुराग रतूड़ी(अध्यक्ष ब्यापार मंडल भटवाड़ी),प्रदीप सेमवाल (अध्यक्ष युवक मंगलदल भटवाड़ी),अमित नौटियाल,कुलदीप नौटियाल,इंद्रेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Next Post

न्यू होली लाइफ स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 

न्यू होली लाइफ स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन  बड़कोट/न्यू होली लाइफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़कोट में विज्ञान प्रदर्शनी एवं रंगोली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक सत्य प्रसाद नौटियाल एवं अभिभावक संघ के अध्यक्ष […]

You May Like