श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Pahado Ki Goonj

 

देहरादून,  रूद्रप्रयाग,चमोली। श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज बुधवार को मनायी जा रही है,आज जन्माष्टमी व्रत के पश्चात मध्य रात्रि को भगवान कृष्ण का जन्म होगा।कुछ देर जन्मोत्सव की तैयारियों के बाद श्री बदरीनाथ मंदिर रात्रि दो बजे बंद होगा।जिस कारण प्रात:काल को मंदिर साढे़ चार बजे के बजाय प्रात: 6 बजे खुलेगा एवं सवा छ:बजे से अभिषेक पूजा शुरू हो जायेगी।

पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र के 20 लाख से अधिक  सुधी पाठको की ओर से देश वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

वीडियो में गुरु जी ने अपने लिए एक विशेष कार्यक्रम देश सेवा के लिए किया है  आप भी अपने जीवन में एक देश के लिए  काम करने की कोशिश करते रहे 

(पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ने उत्तराखंड राज्य में  ग्रामीण स्तर पर खबरों को पहुंचाने के लिए, किसानों की आय  बढ़ाने के लिए  महँगी फ़सल को किसी प्रकार का  नुकसान  पशु नहीं  करते हैं।

सम्पादक

जीत मणि  पैन्यूली की खबरों को लेकर  1200 से ज्यादा किसानों  उत्तराखंड   ने  आगे आकर  काली हल्दी लगाने का काम शुरू किया है।

30 मई 2023 को  पत्रकारिता दिवस पर आयोजित समारोह में पत्रकारिता के  मूर्धन्य हस्ताक्षर  स्व श्री विष्णु दत्त  उनियाल की स्मृति में  पुरस्कार से सम्मानित कर  देश में  सूचना और प्रसारण मंत्रालय  और  अन्य  संस्थानों के लिए अपनी ओर से ग्रामीण पत्रकारिता के लिए काम करने वाले लोगों को  सम्मानित करने के लिए अनुकरणीय उदाहरण दिया है)

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने जानकरी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार 7 सितंबर को जन्मोत्सव मनाया जायेगा,जिसमें मंदिर समिति तथा तीर्थपुरोहितगण बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति(बीकेटीसी)के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी है।वहीं श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।आज जन्माष्टमी हेतु मंदिर समिति ने व्यापक तैयारियां की गयी है।श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भगृह एवं परिसर को सजाया गया है।जन्माष्टमी को देखते हुए मंगलवार से ही हजारों तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये हैं।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02M3sAiRGmLoyPMmxjFcSU78rhXYhG7ZC9qKBsT2nfEKGx71tUVVrZ5cjgT9m7GcK7l&id=100064540819089&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6 🌹🙏🌹

 इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी,श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार,धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,मंदिर अधिकारी/प्रभारी अधिकारी राजेंद्र चौहान,वेदपाठी रविन्द्र प्रसाद भट्ट,प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल,राजेंद्र सेमवाल,कर्मचारी संघ अध्यक्ष जगमोहन बर्त्वाल,संतोष तिवारी,लेखाकार भूपेंद्र रावत,केदार सिंह रावत,अनसुया नौटियाल,अजीत भंडारी,संजय भंडारी,कुलानंद पंत,हरेंद्र कोठारी,विकास सनवाल लक्ष्मी सेमवाल तीर्थपुरोहितगण तथा तीर्थयात्री मौजूद रहेंगे।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम की तरह श्री केदारनाथ धाम सहित श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ,श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ तथा मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व आज 6 सितंबर को धूमधाम से मनाया जा रहा है।श्री नृसिंह मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी पूजा-अर्चना संपन्न कर रहे है।इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट एवं दीपक नौटियाल,प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट,प्रबंधक भूपेंद्र राणा,पुजारी सुशील डिमरी,विजया ध्यानी,आशीष नंबूदरी,संतोष पंत,अंजना भट्ट आदि मौजूद रहे।

 

Next Post

मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 05 दिवसीय कल्चरल एण्ड स्पोर्टस पायरेक्सिया-2023 का शुभारम्भ किया जानिए समाचार

मुख्यमंत्री  पुुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में आयोजित हो रहे 05 दिवसीय कल्चरल एण्ड स्पोर्टस पायरेक्सिया-2023 का शुभारम्भ किया। उन्होंने देशभर से आये छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का देवभूमि में स्वागत करते हुये कहा कि यह आयोजन एक अतुलनीय पाइरेक्सिया समागम प्रतीत हो रहा है। […]

You May Like