गढ़वालमण्डल के नव नियुक्त आयुक्त विनय शंकर पांडे ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है

Pahado Ki Goonj

देहरादून दिनांक 03 जुलाई 2023 , गढ़वालमण्डल के नव नियुक्त आयुक्त विनय शंकर पांडे ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राज्य में चल रही चारधाम यात्रा और कल से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा है। उन्होने कहा की इसके साथ वर्षाकाल चल रहा है, कोई भी राजमार्ग बंद ना हों, ये मुख्य प्राथमिकता रहेगी। उन्होने आगे बताया कि ऐसे मौसम में कहीं पर किसी को राशन और स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो उसका भी निदान करने के लिए प्राथमिकता तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि कल से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है और 10 दिन तक चलने वाली इस यात्रा में बीते वर्ष चार करोड़ से ज्यादा लोग आए थे इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा लोग आने की संभावना है, यात्री यहां से अच्छा अनुभव लेकर वापस जाएं यह हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पंहुचे यह प्राथमिकता है। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार ना हो इसको भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमिश्नरी मुख्यालय पौड़ी में है और महीने के 10 दिन वो पौड़ी में ही बैठेंगे ताकि पहाड़ के लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो।

 

Next Post

वन मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में वृक्षारोपण सत्र में सघन वृक्षारोपण के लिए बैठक सम्पन्न

देहरादून दिनांक 03 जुलाई 2023 , जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जनसुनवाई में 107 शिकायतें प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायतों में अधिकतर प्रकरण भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद के प्राप्त हुए इसके लिए अतिरिक्त सड़क, विद्युत, भूमि स्वामित्व प्रमाण, पेंशन, […]

You May Like