22 जून को भारत में लॉन्च होगा वनप्लस 5, जानें स्पेसिफिकेशन

Pahado Ki Goonj

अपार सफलता के बाद वनप्लस 5 भारतीय मोबाइल बाजार में इंट्री को तैयार है। कंपनी ने भारत में OnePlus 5 की लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है। वनप्लस 5 20 जून को ग्लोबली लॉन्च होगा, वहीं भारत में यह फोन 22 जून को मुंबई में एक इवेंट में लॉन्च होगा, जबकि फोन के लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की वेबसाइट से होगी।अभी तक लीक हुई जानकारी के मुताबिक वनप्लस 5 में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि रियर पैनल पर 23 मेगापिक्सल के 2 कैमरे होंगे। कैमरे के अलावा दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड नूगट 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा और 5.5 इंच की डिस्प्ले होगी।

वहीं फोन में 2.35GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के होने की बात सामने आ रही है। अगर इस फोन में 835 चिपसेट होगा तो इस चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह दूसरा फोन होगा। इससे पहले सोनी ने 835 चिपसेट के साथ Xperia XZ Premium को भारत में लॉन्च कर दिया है। वनप्लस 5 में 8GB रैम और 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज होगी।

Next Post

बीयर शॉप' के बाद स्वात‌ि स‌िंह फिर चर्चा में, भंडारे में बांटे 100-100 के नोट

योगी सरकार की मंत्री स्वात‌ि स‌िंह एक बार फिर सुर्ख‌ियों में आ गईं। ज्येठ के आख‌िरी मंगल पर उन्होंने भंडारे के साथ 100 का नोट रखकर भी दिया। बता दें क‌ि हाल ही में एक बीयर शॉप का उद्घाटन करने पर वह विरोध‌ियों के न‌िशाने पर आई थीं। बड़ी मुश्किल […]

You May Like