देहरादून : स्टिंग प्रकरण में फंसे पूर्व सीएम हरीश रावत पर कानून का शिकंजा कसने की खबर से सत्ता के गलियारों में माहौल गरमा सा गया है।

कांग्रेस हरीश रावत के संरक्षण में उनके साथ खड़ी हो गई है और हरीश रावत को परेशान करने पर सड़कों पर आने की चेतावनी भी कांग्रेस ने दी है.

हरीश रावत ने एक बार फिर से अपनी पोस्ट के माध्यम से अपनी बेगुनाही के बारे में बताया औऱ साथ ही सीबीआई को अपनी पल-पल की लोकेशन देने की बात कहकर तंज कसा.

हरीश रावत की पोस्ट

पूर्व सीएम हरीशरावत अपने पोस्ट पर लिखते हैं कि अपने कुल देवता, ईष्ट देवता का नाम लेकर नैनीताल की ओर प्रस्थान कर रहा हॅॅू। सी.बी.आई. के दोस्तों की जानकारी के लिये बता दूं कि, मैं कल भी नैनीताल में ही रहूंगा। सी.बी.आई. की दो बातों से बड़ा डर लगता है, एक तो वो बहुधा यह कह देते हैं कि, गिरफ्तारी से व्यक्ति भाग रहा है या पूछताछ से भाग रहा है और दूसरा ईडी के सहयोग से दुनियां भर में लोगों के एकाउन्ट बता देते हैं, तो मैं दो बातें स्पष्ट करना चाहता हूॅ, एक तो मैं अब जहां रहूंगा जिस दिन, वहां की लोकेशन देता रहूंगा। दूसरा मेरे वहीं खाते हैं, मेरे पास वहीं एकाउन्ट हैं, जो मैंने इनकम टैक्स या चुनाव लड़ते वक्त चुनाव आयोग को प्रस्तुत किये हैं, कोई भी जांच कर लें, सम्पत्ति घटी होगी, बड़ी भी होगी। मेरा किसी देश में कोई एकाउन्ट नहीं है।

मैंने अपना पासपोर्ट भी रिन्यू नहीं करवाया है : हरीश रावत

हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद, मैंने अपना पासपोर्ट भी रिन्यू नहीं करवाया है। नैनीताल मैं, आप सबके भरोसे जा रहा हॅू, मेरे पास बड़े वकील खड़ा करने के लिये साधन नहीं है, इसलिये अपने दोस्तों से काम चला रहा हॅू और मुझे न्याय व न्यायालय पर भरोसा है और उससे कई गुना अधिक भरोसा लोकतंत्र के न्याय पर है, जिसके आप स्वामी हैं।