के चौकीदार के बाजार में आपका स्वागत है, देश बिक रहा है, यह होता है तो न्यायालय रोक लगाये

Pahado Ki Goonj

चोर चौकीदार के बाजार में आपका स्वागत है बना औऱ चला सकते नहीं देश बिकने को मजबूर है।देश के ऊपर अन्याय की बिजली गिरने लगी है।

1―टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरशन―
➤1988 में बनी, 4000 करोड़ की कंपनी
➤800 करोड़ शुद्ध सालाना कमाती है
➤51,000 करोड़ की कुल सम्पत्ति
➤5539 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता

2―टेलीकम्यूनिकेशन कंसल्टेंट्स इंडिया―
➤1978 में दूरसंचार विकास के लिए बनी
➤इससे बड़ी कंसलटेंट कंपनी नहीं है
➤पूरे विश्व में कंसल्टेंसी का अरबों का काम

3―FCI अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स―
➤1952 में स्थापित किसानों की कंपनी
➤100 मिलयन टन की जिप्सम खदान
➤पूरे देश में फर्टिलाइजर कारखानों की जान

4―नैशनल सीड्स कॉर्पोरशन―
➤1963 में बनी हरित क्रांति की सहयोगी संस्था
➤22,000 एकड़ जमीन है
➤कृषि अनुसंधान, बीज और टिश्यू कल्चर में विश्वप्रसिद्ध

सब जोड़ लें तो 1 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। इनको 2000 करोड़ में बेच दिया जाएगा।

―RailTel कॉर्पोरशन
―वाटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी सर्विसेज
―कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी
―IRCON
―IRCTC
―IRFC

बिक्री के लिए लाइन में लगाई जा चुकी ये सारी ‘AAA’ रेटिंग वाली स्ट्रेटेजिक कंपनियां हैं। देश की अस्मिता और सामाजिक सुरक्षा की पहरेदार।

  1. ● 1976 में बनी नार्थ ईस्टर्न इलैक्ट्रिकल पॉवर कॉर्पोरशन या NEEPCO की क्षमता 2000 मेगावाट है। इसे उत्तर-पूर्व की जान कहा जाता है।
    ● मेघालय में स्थित NEEPCO देश की सुरक्षा से जुड़ी हुई है, इसे भी बेच डालेंगे।
    ● मुझे अंदाजा नहीं कि इन कंपनियों की कीमत क्या है, परंतु आज ऐसी कंपनिया बनाने में 5 लाख करोड़ भी कम पड़ेंगे।
    ● कौड़ियों के भाव पर कूड़ा बता कर बेच देंगे। देशभक्तों द्वारा इन कंपनियों को बदनाम करना शुरू हो चुका है।
    (गूगल पर इन कंपनियों के बारे में विस्तार से पढ़िये)

(साभार―Krishnan Iyer)

Next Post

हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्वेता रावत से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा उत्तराखण्ड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है हंस फाउंडेशन

देहरादून,हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्वेता रावत ने की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट में भारत को स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय बनाने की दिशा में कार्यरत हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्वेता रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से शिष्टाचार भेंट की, इस मौके पर श्वेता रावत (चेयरपर्सन […]

You May Like