विजली के करंट लगने से केन्द्र सिहं रमोला एवं उनके बैल की मौत होगई

Pahado Ki Goonj

उत्तकाशी-चिन्यालीसौड़ विकास खण्ड के पट्टी दशगी मे ग्राम पंचायत बडली मे आज केन्द्र सिहं रमोला की मौत करंट लगने से हुई, वहीं करंट से उसका एक बैल भी मरा ।कल वह खेत मे मंडुवा की बुवाई कर था कि अचानक हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर सीधे उनके ऊपर गिरा, जिससे उनकी व एक बैल की घटनास्तल पर दर्दनाक मौत हो गई, इस घटना से क्षेत्र मे शोक की लहर है। घटना की खबर सुनकर बिद्युत विभाग के एसडीओ, व अधिशासी अभियन्ता मौके पर आए व फौरी तौर पर तत्काल पीड़ित परिवार को ग्राम प्रधान के माध्यम से 1 लाख का चैक व पचास हजार नगद दिया।

उत्तराखंड में विद्युत परियोजनाओं को देखते हुए इस खतरे की जद में आने वाले लोगों को 15लाख का मानव एवं 20हजार रुपए प्रति बैल  एक लाख रुपये गाय,भैंस ,1लाख50हजार रुपए घोड़े ,6 हजार बकरी पशु मुआवजा दिया जाना चाहिए।

 

Next Post

आपका मौका चुकने न पाय बद्रीनाथ धाम में 5 दिन का पाठ कराया था जिसके फलस्वरूप वह मोदी मुख्यमंत्री बनने के बाद  प्रधानमंत्री बनते जरहे हैं

मित्रों आपको जनकारी हैं  कि सम्पादक सत्य पर अटूट विश्वास करते हुए सत्य के लिए काम करने पर विश्वास करते हुए नाश्वर शरीर के मानव के अन्दर आवत ससरी जातते  शिल परत निशान  के उदाहरण को चिर्थार्त करते हुए अवगत कराते हुए हर्ष होरहा है कि नरेंद्र मोदी जब तीसरी […]