प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित केंद्रीय विद्यालय सौड़खाण्ड 10,12 कक्षा के परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहे हैं-थपलियाल

Pahado Ki Goonj

टिहरी गढ़वाल: घोषित सीबीएसई 10 वीं के घोषित परीक्षा परिणामों में प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित केंद्रीय विद्यालय सौड़खाण्ड का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा,विद्यालय के प्राचार्य  प्रदीप चंद्र थपलियाल ने बताया कि 10वीं में इस वर्ष 16 बच्चे थे सभी उत्तीर्ण हुए हैं, विद्यालय की होनहार छात्रा कुड़ी गॉव निवासी मानवीया रावत ने 94.6प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया है।मैं केंद्रीय विघालय सौड़खाण्ड के 10वीं में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई देता हूँ और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ,ईश्वर आप सभी के सपने पूर्ण करें, साथ ही विद्यालय के विद्वान शिक्षकों,सम्मानित्  प्राचार्य  प्रदीप चन्द्र थपलियाल  सहित उनकी समस्त टीम को हार्दिक बधाई देते हैं,बताते चलें इस वर्ष केवि सौड़खण्ड का 12 वीं का रिजल्ट भी 100 फीसदी रहा,समस्त केवि सौड़खाण्ड परिवार को हार्दिक बधाई।
चन्द्रशेखर पैन्यूली।

Next Post

ढाल वाला 10 वीं की छात्रा वर्णिका पैन्यूली ने 87.8 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की यह हमारे लिखवार गॉव टिहरी गढ़वाल की है

ऋषिकेश: ICSE परीक्षा परिणामो में ऋषिकेश स्थित ओमकारानन्द स्कूल की 10 वीं की छात्रा वर्णिका पैन्यूली ने 87.8 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की,वर्णिका पैन्यूली हमारे लिखवार गॉव टिहरी गढ़वाल  की है जो वर्तमान में ढालवाला में निवास रत है,वर्णिका की सफलता पर उनके माता पिता बेहद खुश है […]

You May Like