संक्रांति,खिचड़ी संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं

Pahado Ki Goonj

भगवान सूर्यदेव के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने की शुभ तिथि ,सूर्य के दक्षिण गोलार्द्ध से उत्तरी गोलार्द्ध में पहुंचने यानि सूर्य नारायण के उत्तरायण होने की तिथि मकर संक्रांति की आप सभी मित्रों और शुभचिंतकों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।देश भर में धूमधाम और हर्षोलास से मनाये जाने वाले मकर संक्रांति पर्व हमे प्रकृति और सूर्य देवता की उपासना से जोड़ती है,आज के दिन गंगा स्नान,दान,पुण्य का विशेष फल प्राप्त होता है।देश भर में ये त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जाता है,उत्तराखण्ड में कई मेलों की शुरुआत मकर संक्रांति के साथ ही होती है जिनमे उत्तरकाशी माघ मेला,बागेश्वर का उत्तरायणी मेला प्रमुख है,गढ़वाल और कुमाऊँ के अलग अलग हिस्सों में मकर संक्रांति के दिन बेहद रौनक रहती है,हरिद्वार ,ऋषिकेश ,उत्तरकाशी,देवप्रयाग में गंगा जी के घाटों पर नदीतट पर हजारों श्रदालु गंगा स्नान करते हैं, तो माँ यमुना, अलकनन्दा,पिंडर,सरयू,कालीनदी,रामगंगा आदि के तटों पर भी विशेष रौनक रहती हैं, आज से ही उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में कुम्भ् मेले की शुरुआत हो रही है,जिसमें करीब 12 करोड़ श्रदालुओं के आने का अनुमान है और जो विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला भी है।इस शुभ दिन को खिचड़ी संक्रांति,घी संक्रांति आदि नाम से भी जानते है,इस दिन तिल,घी से लवरेज स्वादिष्ट खिचड़ी का जगह जगह वितरण होता है,साथ ही लोग घरों में भी तिल की खिचड़ी,तिल के लड्डू आदि भगवान जी को भोग लगाने के बाद स्वयं को ख़ुशी खुशी खाकर,त्यौहार मनाते है,लगभग हर घर में खिचड़ी बनती हैं, इस तिथि को दक्षिण भारत में पोंगल के नाम से मनाया जाता है।देश भर में आज पतंग उड़ाने और पतंग महोत्सव की शुरुआत भी होती है,आज के ही दिन से उत्तरी गोलार्द्ध में दिन के बढ़ने की शुरुआत और सूर्यनारायण की किरणों में तेजी आ जाती है,साथ ही आज के दिन से खरमास खत्म होकर ,शुभ कार्यों की शुरुआत भी होती है।भगवान सूर्यनारायण हम सभी को अपने अक्षय प्रकाश की रौशनी से हम सभी के जीवन के अंधकार,को खत्म कर ,अपनी तेज किरणों की तरह सकारात्मक ऊर्जा से रोशन करते रहे,हमारे दुर्गुणों का नाश करें और हमे सच्चे और ऊँचे विचार दे,अन्याय और गलत कार्यों के प्रति लड़ने की शक्ति हमे प्रदान करें,हमारे जीवन में सुखमय,उजाला फैलाएं,इसी कामना के साथ सुख,समृद्धि और खुशहाली के प्रतीक मकर संक्रांति पर्व की सभी क्षेत्रवासियों,जिले,प्रदेश एवं देशवासियो को हार्दिक बधाई,अपने ईष्ट, कुल देवी देवताओं,पितरों को नमन, आपका अविरल आशीर्वाद सदैव हमारे साथ बना रहे,ॐ नमो भगवते सूर्याय नमः का जाप करते हुए,भगवान सूर्यनारायण से सदैव जीवन को प्रकाशित करने की कामना के साथ ,पतित पावनी गंगा गंगा को नमन करते हैं।
मकर संक्रांति,घी संक्रांति,खिचड़ी संक्रांति,घुगुती,मकरैणी, उत्तरायणी पर्व ,मेलों और प्रयागराज कुंभ 2019 की आप सभी को मेरी और पहाड़ों की गूंज परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।
ॐ सूर्यनारायणाय नमः।
जय गङ्गे मैया की।
आलेख
चन्द्रशेखर पैन्यूली।

Next Post

जूना अखाड़ा प्रयाग में हमारा ये चैथा कुंभ है- महमूद लाईट वाले

आजकल भावनाएं बहुत जल्द आहत हो जाती हैं। इधर, किसी ने कुछ कहा नहीं कि उधर, अलां-फलां समुदाय की भावनाएं आहत हो गईं। भावनाएं इस करद आहत हो जाती हैं कि लोग एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं। हिंन्दू-मुस्लमान के नाम पर तो राजनीति भी खूब होती है। […]

You May Like