लक्खीबाग में मनाया गया अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस

Pahado Ki Goonj
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्खीबाग में मनाया गया अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस
देहरादून- 08 सितम्बर, 2018
रूम टू रीड एन0जी0ओ0 एवं समस्त स्कूल प्रबन्धन के सहयोग से रा0प्रा0विद्यालय लक्खीबाग में शनिवार को अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों द्वारा स्वरचित कविताएं एवं कहानियों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें अभिभावकों द्वारा भी बच्चों की स्वरचित कवितायें एवं कहानियों को पढ़ा गया । कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पैंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई। रूम टू रीड एनजीओ द्वारा इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न माध्यम से साक्षरता का महत्व भी समझाया गया।
Next Post

विश्व में पर्यावरण का पुरुस्कार देने और पानेवाले मित्रों को समाचार पोर्टल लिखवार गाँव आमंत्रित करते है

विश्व में पर्यावरण का पुरुस्कार देने और पानेवाले मित्रों को समाचार पोर्टल लिखवार गाँव आमंत्रित करते है। विश्व में पर्यावरण पर पुरुस्कार  करने मित्रों व्यबस्थाऔर  http:// ukpkg.com समाचार पोर्टल अपने र्टेहरी जनपद विकास खण्ड प्रतापनगर ,लिखवार गाँव आमंत्रित करते है जहाँ ग्राम प्रधान श्री परमा नंद पैन्यूली ने  अपने  संसाधनों से  गावँ […]

You May Like