सिर्फ अमीरों के लिए काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : राहुल गांधी

Pahado Ki Goonj

राहुल ने राष्ट्रीय राजधानी में सूखा राहत निधि के लिए आंदोलन कर रहे तमिलनाडु के किसानों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि यह भेदभाव क्यों है। अगर प्रधानमंत्री ने देश के सबसे संपन्न लोगों को ऋण में राहत दी है, तो वे देश का निर्माण करने वाले किसानों को ऋण में राहत देने के लिए तैयार क्यों नहीं हैं।”

उन्होंने प्रधानमंत्री पर किसानों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को सूखा पीड़ित किसानों और उनके परिवार की तकलीफ की कोई चिंता नहीं है। राहुल ने सूखा राहत, ऋण माफ करने और किसानों की मदद करने की किसानों की मांगों को लेकर कहा कि ‘समाधान निकालना जरूरी है और इन लोगों को कम से कम इसके लिए बात शुरू करनी चाहिए।’

Next Post

जम्मू एवं कश्मीर में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी

पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “घाटी में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है लेकिन पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की […]

You May Like